सीमा हैदर प्रेगनेट, जल्द सचिन के बच्चे की मां बन सकती है।

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

सीमा हैदर प्रेगनेट, जल्द सचिन के बच्चे की मां बन सकती है।

‘भारत-पाकिस्तान’ की इस मशहूर सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट आने वाला है।

नई दिल्ली | जेके राजस्थान न्यूज | नोएडा : पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है। नए साल के पहले दिन सीमा हैदर ने कह दिया कि वह 2024 में सचिन के बच्चे की मां बन सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि होली के बाद ‘गुड न्यूज’ दे सकती हैं। सीमा हैदर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सचिन के बाबा ने एक भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने सीमा का हाथ देखकर पोता होने की बात कही है।


सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने की अटकलें काफी समय से चल रही हैं। हालांकि, खुद सीमा हैदर अब तक हर बार इन बातों को हंसकर टालती रहीं। अब सीमा ने खुलकर कहा है कि 2024 में वह सचिन के बच्चे की मां बन सकती है। खुद को सीमा का भाई बताने वाले वकील एपी सिंह ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह ‘मामा’ बनने जा रहे हैं। सीमा और एपी सिंह के कबूलनामे के बाद तय हो गया है कि ‘भारत-पाकिस्तान’ की इस मशहूर लव स्टोरी में नया ट्विस्ट आने वाला है।

Post a Comment

0 Comments