भारत देश में कैसे रखे जाते हैं राष्ट्रीय राजमार्ग ( National Highway ) के नाम

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

भारत देश में कैसे रखे जाते हैं राष्ट्रीय राजमार्ग ( National Highway ) के नाम

देश में कैसे रखे जाते हैं नेशनल हाईवे के नाम ? एक नंबर से पता चल जाता है...


भारत | जेके राजस्थान न्यूज |
देश में हाईवे का जाल जितना सघन होता है, देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक जाना उतना ही आसान होता है भारत में सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे -NH) 44 है, जो कि 4112 किमी लंबा है और जम्मू -कश्मीर से निकलकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाता है लेकिन इन राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरते हुए क्या आपने कभी सोचा है कि इन राजमार्गों को इनका नाम कैसे मिलता है, आइए जानते हैं इस बारे में विस्तृत विवरण सहित सबकुछ जानें।

देश में कैसे तय होता है राजमार्गों का नाम ?

National Highway Numbers : भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों की देखरेख के लिए देश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की स्थापना 1988 में हुई थी। देश में राष्ट्रीय राजमार्गों से जुडे़ सभी मामलों को ये संस्था देखती है. देश में राष्ट्रीय राजमार्गों के नामकरण के लिए भी एक खास तरह का नियम फॉलो किया जाता है, जिससे सिर्फ नंबर के जरिए ही ये अंदाजा लगाया जा सके कि अमुक राजमार्ग देश के किस हिस्से में पाया जाता है।

उत्तर से दक्षिण जाने वाले राजमार्ग : 

देश में उत्तर से दक्षिण जाने वाले सभी राजमार्गों की संख्या सम में होती है, जैसे 2, 8, 44 नेशनल हाईवे, इन हाईवे को नंबर्स पूर्व से पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए ऑर्डर में दिया जाता है। जैसे मान लीजिए कि पूर्वोत्तर के राज्यों में स्थित राजमार्गों की संख्या कम होगी, जबकि गुजरात, राजस्थान जैसे राज्यों से होकर गुजरने वाले राजमार्गों की संख्या अधिक होगी, उदाहरण के लिए राजमार्ग संख्या 2 असम, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड जैसे राज्यों से होकर गुजरती है जबकि नेशनल हाईवे संख्या 68 और 70 राजस्थान में है।

पूर्व से पश्चिम होकर जाने वाले राजमार्ग :

इसके बिल्कुल उलटे पूर्व से पश्चिम होकर जाने वाले सभी राजमार्गों की संख्या विषम में होती है, जैसे 1, 3 17, 77. इन राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या उत्तर से दक्षिण की तरफ बढ़ते हुए बढ़ती जाती है, जैसे नेशनल हाईवे 1 जम्मू और कश्मीर, 19 बिहार और उत्तर प्रदेश और 87 तमिलनाडु से होकर गुजरती है।

सहायक राजमार्ग :

अगर हम उत्तर से दक्षिण तक देश में मौजूद सभी प्रमुख राजमार्गों की बात करें, तो सम संख्या में 70 और विषम संख्या में इनकी संख्या 87 तक हैं लेकिन इसके अलावा देश में कई अनेक सारी सहायक राजमार्ग भी हैं इन्हें दो के बजाए तीन अंकों से बुलाया जाता है, उदाहरण के तौर पर जैसे नेशनल हाईवे 1 के सहायक राजमार्ग 301, 501, 701 और 701A, 

नेशनल हाईवे 28 के सहायक राजमार्ग 128, 128A, 128C, 128D, 328, 328A और 

नेशनल हाईवे 50 के सहायक राजमार्ग 150, 150A, 150E हैं।

Post a Comment

0 Comments