देश में कैसे रखे जाते हैं नेशनल हाईवे के नाम ? एक नंबर से पता चल जाता है...
देश में कैसे तय होता है राजमार्गों का नाम ?
उत्तर से दक्षिण जाने वाले राजमार्ग :
देश में उत्तर से दक्षिण जाने वाले सभी राजमार्गों की संख्या सम में होती है, जैसे 2, 8, 44 नेशनल हाईवे, इन हाईवे को नंबर्स पूर्व से पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए ऑर्डर में दिया जाता है। जैसे मान लीजिए कि पूर्वोत्तर के राज्यों में स्थित राजमार्गों की संख्या कम होगी, जबकि गुजरात, राजस्थान जैसे राज्यों से होकर गुजरने वाले राजमार्गों की संख्या अधिक होगी, उदाहरण के लिए राजमार्ग संख्या 2 असम, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड जैसे राज्यों से होकर गुजरती है जबकि नेशनल हाईवे संख्या 68 और 70 राजस्थान में है।
पूर्व से पश्चिम होकर जाने वाले राजमार्ग :
इसके बिल्कुल उलटे पूर्व से पश्चिम होकर जाने वाले सभी राजमार्गों की संख्या विषम में होती है, जैसे 1, 3 17, 77. इन राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या उत्तर से दक्षिण की तरफ बढ़ते हुए बढ़ती जाती है, जैसे नेशनल हाईवे 1 जम्मू और कश्मीर, 19 बिहार और उत्तर प्रदेश और 87 तमिलनाडु से होकर गुजरती है।
सहायक राजमार्ग :
अगर हम उत्तर से दक्षिण तक देश में मौजूद सभी प्रमुख राजमार्गों की बात करें, तो सम संख्या में 70 और विषम संख्या में इनकी संख्या 87 तक हैं लेकिन इसके अलावा देश में कई अनेक सारी सहायक राजमार्ग भी हैं इन्हें दो के बजाए तीन अंकों से बुलाया जाता है, उदाहरण के तौर पर जैसे नेशनल हाईवे 1 के सहायक राजमार्ग 301, 501, 701 और 701A,
नेशनल हाईवे 28 के सहायक राजमार्ग 128, 128A, 128C, 128D, 328, 328A और
नेशनल हाईवे 50 के सहायक राजमार्ग 150, 150A, 150E हैं।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।