जोधपुर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सांसद श्री हनुमान बेनीवाल व प्रदेशाध्यक्ष भोपालगढ विधायक ई. पुखराज गर्ग की अनूशंसा पर जिलाध्यक्ष रामदीन सिंगड़ ने कार्यकर्ता बैठक में जिले के मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंत्री , संयोजक और ओबिसी मोर्चा अध्यक्ष की घोषणा की।
जोधपुर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारीयों के नामों की घोषणा की, भंवर सोउ, जितेन्द्र सारण जाटीपुरा औसियां, रामनिवास खोजा खांगटा और ओमप्रकाश डूडी छापला को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।
धन्नाराम हुड्डा को जिला महामंत्री एवं डूंगरराम गौड़ अरटिया कलां को जिला मंत्री और राजेन्द्र छबरवाल बनाड़ को जिला मीडिया प्रभारी , अशोक गोदारा लोहावट को प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया ।
इसी के साथ ही जिले के विभिन्न उपखंडो में अलग - अलग मोर्चा के पदाधिकारी बनाए गए जिनमें जयनारायण प्रजापत को बापिणी से ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष व प्रेम सारण , सारण नगर जोधपुर को सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं मोहम्मद रमजान खान बनाड़ को भोपालगढ से अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया है।
रामदीन सिंगड़ ने जिले की सभी 21 पंचायत समिति के उपखंड अध्यक्षों की घोषणा जारी की । सभी पदाधिकारीयों की सूची नीचे दी गई है... ⤵️
भोपाालगढ महावीर लक्षमराम चौधरी
रिपोर्टर : जगदीशराम जाखड़
PUBLISHED BY - जेके राजस्थान न्यूज़
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।