RLP Candidate List : RLP ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में किसको कहाँ से उतारा, जाने फाइनल लिस्ट...!

Breaking News

Live नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल V/S ज्योति मिर्धा में बड़ा अपडेट, क्या रद्द होगा नामांकन? जयपुर | जेके राजस्थान न्यूज | राजस्थान की नागौर सीट हर बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव की हॉटेस्ट सीट बनी हुई है। यहां मुकाबला एक बार फिर चिर प्रतिद्वंदी हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच हो रहा है। हनुमान जहां इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक प्रत्याशी हैं, तो वहीं ज्योति मिर्धा इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले ज्योति इसी नागौर सीट से कांग्रेस की लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। ज्योति के खिलाफ शिकायत : नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच इस महामुकाबले में शनिवार को एक नया मोड़ आया। बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और समर्थन में उतरी इंडिया गठबंधन ने भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से गंभीर शिकायत दर्ज करवाई है। आरएलपी-इंडिया नेताओं ने शिकायती पत्र में ज्योति मिर्धा द्वारा अपने नामांकन में कुछ तथ्य छुपाने के आरोप जड़े हैं। सांसद मिर्धा ने आपराधिक तथ्यों को छुपाया : आरएलपी-इंडिया की शिकायत के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने नागौर लोकसभा से दाखिल अपने नामांकन व शपथ पत्र में आपराधिक तथ्यों को छुपाया है। नामांकन व शपथ पत्र में बताया गया है कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है, जबकि जोधपुर शहर के उदयमंदिर थाने में उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। इंडिया' गठबंधन के ये नेता पहुंचे शिकायत करने : जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर भाजपा प्रत्याशी की शिकायत करने वाले इंडिया गठबंधन प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, कोषाध्यक्ष माधाराम भाकल, किशनाराम पिंडेल, एडवोकेट गोविंद कड़वा, एडवोकेट निंबाराम काला, एडवोकेट कैलाश गालवा सहित इंडिया गठबंधन के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत के आधार पर भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग रखी है। तीसरी बार हो रहा आमना-सामना : ज्योति मिर्धा और बेनीवाल तीसरी बार आमने-सामने हो रहे हैं। इससे पहले 2014 और 2019 में भी दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है। ठीक 5 साल बाद चेहरे नहीं बदले हैं, लेकिन समीकरण बदल चुके हैं। जहां 2019 में ज्योति मिर्धा कांग्रेस की प्रत्याशी थीं, तो वहीं हनुमान बेनीवाल ने उनके खिलाफ चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। तब बेनीवाल को भाजपा का समर्थन था। इस बार की परिस्थिति में बेनीवाल कांग्रेस के समर्थन से चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं ज्योति मिर्धा भाजपा टिकट से प्रत्याशी है। जाट बाहुल्य है नागौर लोकसभा सीट : नागौर परंपरागत रूप से जाट राजनीति का प्रमुख गढ़ माना जाता है। नागौर के जातीय समीकरण पर नजर डालें तो नागौर में जाट बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम मतदाताओं की आबादी दूसरे स्थान पर बताई जाती है। इसके अलावा राजपूत, एससी और मूल ओबीसी वोटर भी अच्छी संख्या में हैं। नागौर लोकसभा सीट पर लंबे समय तक मिर्धा परिवार का दबदबा रहा है। नागौर से सबसे ज्यादा बार सांसद बनने का रिकॉर्ड नाथूराम मिर्धा के नाम है, जो छह बार नागौर से जीते थे। नाथूराम मिर्धा परिवार जाट समुदाय से है।

RLP Candidate List : RLP ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में किसको कहाँ से उतारा, जाने फाइनल लिस्ट...!

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

जेके राजस्थान न्यूज | जगदीशराम जाखड़ | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अधिकृत कुल 73 उम्मीदवारों ने दिनांक 6 नवंबर 2023 तक अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए वही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सांसद श्री हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा।

क्र.सं. विधानसभा क्षेत्र का नाम उम्मीदवार का नाम
1. खींवसर श्री हनुमान बेनीवाल
2. भोपालगढ श्री ई. पुखराज गर्ग
3. मेड़ता श्रीमती इंदिरा देवी बावरी
4. परबतसर श्री लच्छाराम बडारड़ा
5. कोलायत श्री रेवतराम पंवार
6. सहाड़ा श्री बद्रीलाल जाट
7. बायतू श्री उम्मेदाराम बेनीवाल
8. सरदारशहर श्री लालचंद मूंड
9. सांगानेर महेश सैनी
10. जोधपुर शहर श्री डाॅ. अजय त्रिवेदी
11. निवाई श्री प्रह्लाद नारायण बैरवा
12. देवली-उनियारा श्री डाॅ. विक्रम सिंह गुर्जर
13. पुष्कर श्री अशोक सिंह रावत
14. मसूदा श्री सचिन जैन सांखला
15. डीग-कुम्हेर श्री इंजि. मनुदेव सिनसिनी
16. जमवारामगढ़ श्री डाॅ. रमेश सोलंकी
17. नीमकाथाना श्री राजेश कुमार मीणा भाईड़ा
18. दूदू श्री एड. हनुमान प्रसाद बैरवा
19. कोटपूतली श्री सतीश कुमार माण्डैयाँ
20. दांतारामगढ़ श्री महावीर बिजारणियाँ
21. लक्ष्मणगढ़ श्री विजयपाल सिंह बगड़िया
22. जायल श्री बी.एल. भाटी
23. सुजानगढ़ श्री बाबूलाल कुलदीप
24. कपासन श्री आनंदी राम खटीक
25. आसींद श्री धनराज गुर्जर
26. खाजूवाला श्री जयप्रकाश बांगड़वा
27. लूणकरणसर श्री शिवदान मेघवाल
28. बीकानेर पूर्व श्री एड. मनोज विश्नोई
29. बीकानेर पश्चिम श्री मजीद खोखर
30. लोहावट श्री सत्यनारायण विश्नोई
31. बिलाड़ा श्री जगदीश कड़ेला
32. लूणी श्री बद्रीलाल प्रजापत
33. श्रीडूंगरगढ श्री डाॅ. विवेक माचरा
34. पीलीबंगा श्री सुनिल नायक (क्रांति)
35. अजमेर दक्षिण श्री परमेश्वर लाल कटारिया
36. अजमेर उत्तर श्री हरिराम कोडवानी
37. शिव श्री डाॅ. जालम सिंह रावलोत
38. चौहटन श्री तरुण राय कागा
39. चौमूं श्री छुट्टन यादव श
40. पचपदरा श्री थान सिंह राजपूरोहित
41. धोद श्री महेश मोरदिया
42. अलवर ग्रामीण श्री मुकेश कुमार खटीक
43. बांदीकुई श्री पंकज कुमार शर्मा
44. आम्बेर श्री विनोद जाट
45. पिलानी श्री रामस्वरूप सिंह मेघवाल
46. बस्सी श्री सुरेश कुमार मीणा
47. विद्याधर नगर सुश्री मोनिका चंदेल
48. नोहर श्री नारायण स्वामी
49. सिवाना श्री महेन्द्र कुमार जैन (टाईगर)
50. बाड़मेर श्री जोगाराम डूडी
51. रायसिंह नगर श्री दर्शनसिंह बावरी
52. राजगढ लक्ष्मणगढ़ श्रीमती सुनीता मीना
53. फलौदी श्री अब्दुल महबूब उर्फ एड.पप्पू खिलजी
54. बगरु श्री ताराचंद रैगर
55. जैसलमेर श्री रघुवीर सिंह भाटी
56. सांचौर श्री डाॅ. सुरेश सागर
57. हिंडौन श्री धर्मेंद्र कुमार जाटव
58. खंडार श्रीमती अंकिता वर्मा (रैगर)
59. तारानगर श्री मुकेश लाटा (मुकुंद राज)
60. चुरु श्री दिनेश कुमार भाम्भु
61. सुमेरपुर श्री हरिराम घांची
62. पोकरण श्री देवीलाल उर्फ देव चौहान
63. सीकर श्री सीताराम नायक
64. बाड़ी श्रीमती रम्बो कुमारी गुर्जर
65. मांडलगढ श्री भैरूलाल गुर्जर
66. बेंगू श्री नरेश फौजी
67. झोटवाड़ा श्री जीवण राम सुण्डा
68. उदयपुरवाटी श्री डाॅ. विकास गिल
69. डेगाना श्री लक्ष्मण सिंह मूवाल
70. मकराना श्री अमराराम चौधरी उर्फ अमर सिंह
71. पाली श्री डूंगर राम पटेल
72. निम्बाहेड़ा श्री शम्भु लाल जाट
73. अंता श्री करामत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ