घंटियाली पंचायत समिति उपचुनाव वार्ड संख्या 10 से RLP प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

घंटियाली पंचायत समिति उपचुनाव वार्ड संख्या 10 से RLP प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया...

 घंटियाली पंचायत समिति उपचुनाव वार्ड संख्या 10 से RLP प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया... 

फलौदी | घंटियाली पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव वार्ड नंबर 10 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमति बशु मेघवाल के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 

आरएलपी ब्लाॅक घंटियाली आईटी सेल सदस्य जगदीशराम जाखड़ ने बताया कि हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी फलौदी विधानसभा क्षेत्र में थर्ड फ्रंट के रुप में समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता गाँव ढाणी तक पार्टी का मिशन एवं विचारधारा और पार्टी का प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। उक्त जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति वार्ड संख्या 10 से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपना नामांकन दाखिल किया अधिकृत प्रत्याशी मेघवाल पार्टी को समर्पित है,  इस उपचुनाव में रालोपा की जीत होगी ।

इस समय वहां मौजूद RLP ब्लाॅक घंटियाली अध्यक्ष प्रेमाराम माकड़, रामलाल जी सारण, RLP ब्लाॅक घंटियाली  सचिव मघाराम गोदारा, जीयाराम मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल आदि। निस. 

जेके राजस्थान न्यूज 

Post a Comment

0 Comments