राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ब्लॉक घंटियाली की कार्यकारिणी का विस्तार...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ब्लॉक घंटियाली की कार्यकारिणी का विस्तार...

 घंटियाली : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का पंचायत समिति घंटियाली  की कार्यकारिणी का विस्तार गाँव केलनसर में किया गया इस अवसर पर ब्लॉक घंटियाली के अध्यक्ष प्रेमाराम माकङ व मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक आऊ के अध्यक्ष श्याम गोरच्छिया और बापिणी ब्लॉक के अध्यक्ष नृसिंह राम आदि उपस्थित रहे। 

File photo : Jagdish Ram


ब्लॉक घंटियाली के अध्यक्ष माकड़ ने पंचायत समिति स्तर पर संगठन का विस्तार करते हुए अशोक कुमार नैण बिश्नोई को उपाध्यक्ष,  लक्षमण दास रांकावत को विशिष्ट सदस्य और जगदीशराम जाखङ को आइटी सेल सदस्य ( प्रभारी ) के पद नियुक्ति दी। 

इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्रामीण जन,  पार्टी  के कार्यकर्ता और पदाधिकारी की मौजूदगी में रालोपा को पंचायत समिति घंटियाली में थर्ड फ्रंट के रुप में सहयोग करने की अपील की, आरएलपी के कार्यकर्ता मांगीलाल नौखड़ा,  मुल्तानाराम पूनियाँ,  मुल्तानाराम कड़वासरा,  अशोक पूनियाँ, महेन्द्र भादू,  हरिकिशोर बच्छ,  पूर्व सरपंच मुकनाराम मेघवाल, आसुराम सांसी और गुलाबाराम भील आदि मौजुद रहे। 

PUBLISHED BY JK Rajasthan News 

Post a Comment

0 Comments