घंटियाली : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का पंचायत समिति घंटियाली की कार्यकारिणी का विस्तार गाँव केलनसर में किया गया इस अवसर पर ब्लॉक घंटियाली के अध्यक्ष प्रेमाराम माकङ व मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक आऊ के अध्यक्ष श्याम गोरच्छिया और बापिणी ब्लॉक के अध्यक्ष नृसिंह राम आदि उपस्थित रहे।
![]() |
File photo : Jagdish Ram |
ब्लॉक घंटियाली के अध्यक्ष माकड़ ने पंचायत समिति स्तर पर संगठन का विस्तार करते हुए अशोक कुमार नैण बिश्नोई को उपाध्यक्ष, लक्षमण दास रांकावत को विशिष्ट सदस्य और जगदीशराम जाखङ को आइटी सेल सदस्य ( प्रभारी ) के पद नियुक्ति दी।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्रामीण जन, पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी की मौजूदगी में रालोपा को पंचायत समिति घंटियाली में थर्ड फ्रंट के रुप में सहयोग करने की अपील की, आरएलपी के कार्यकर्ता मांगीलाल नौखड़ा, मुल्तानाराम पूनियाँ, मुल्तानाराम कड़वासरा, अशोक पूनियाँ, महेन्द्र भादू, हरिकिशोर बच्छ, पूर्व सरपंच मुकनाराम मेघवाल, आसुराम सांसी और गुलाबाराम भील आदि मौजुद रहे।
PUBLISHED BY JK Rajasthan News
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।