श्रीडूंगरगढ के गांव रिड़ी की तीन छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन ...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

श्रीडूंगरगढ के गांव रिड़ी की तीन छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन ...

राउमावि रिड़ी की तीन छात्राओं चैना पुत्री बुधाराम जाखड़, रवीना पुत्री हरिराम जाखड़, माया पुत्री गोपालाराम जाखड़ का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है,


बीकानेर | जेके राजस्थान न्यूज |
श्रीडूंगरगढ तहसील के गाँव रिड़ी से बालिकाओं द्वारा खेल जगत में आए दिन अपनी धाक जमाई जा रही है 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता छात्रा वर्ग ( 14 आयु वर्ग ) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिड़ी की तीन छात्राओं चैना पुत्री बुधाराम जाखड़, रवीना पुत्री हरिराम जाखड़, माया पुत्री गोपालाराम जाखड़ का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।

कोच हेतराम ( कब्बडी ) व अध्यापक श्रवण कुमार साहु ने बताया की इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 21 जनवरी 2024 से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बगड़, रिया बड़ी ( नागौर ) में होगा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कड़प्पा, ( आंध्राप्रदेश ) में 28 जनवरी 2024 से एक फरवरी 2024 को आयोजित होगी।

इससे पहले 17 आयु वर्ग की छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर इसी विद्यालय से दो छात्राओं गुंजन पुत्री मोहनलाल जाखड़ व मोनिका पुत्री मेघराम छरंग का चयन हुआ था कबड्डी खेल में गाँव रिड़ी की छात्राओं का दबदबा लगातार बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments