राउमावि रिड़ी की तीन छात्राओं चैना पुत्री बुधाराम जाखड़, रवीना पुत्री हरिराम जाखड़, माया पुत्री गोपालाराम जाखड़ का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है,
कोच हेतराम ( कब्बडी ) व अध्यापक श्रवण कुमार साहु ने बताया की इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 21 जनवरी 2024 से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बगड़, रिया बड़ी ( नागौर ) में होगा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कड़प्पा, ( आंध्राप्रदेश ) में 28 जनवरी 2024 से एक फरवरी 2024 को आयोजित होगी।
इससे पहले 17 आयु वर्ग की छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर इसी विद्यालय से दो छात्राओं गुंजन पुत्री मोहनलाल जाखड़ व मोनिका पुत्री मेघराम छरंग का चयन हुआ था कबड्डी खेल में गाँव रिड़ी की छात्राओं का दबदबा लगातार बना हुआ है।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।