केलनसर में सार्वजनिक स्थल पर युवाओं ने किया पौधारोपण

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

केलनसर में सार्वजनिक स्थल पर युवाओं ने किया पौधारोपण

फलोदी जिले के केलनसर गाँव की सामूहिक श्मशान भूमि पर पौधारोपण

फाइल फोटो : श्मशान भूमि पर पौधारोपण करते हुए युवा

क्षेत्र में जागरुकता के परिणामस्वरूप पौधारोपण के अभियान में आयी तेजी, युवाओं ने सामूहिक प्रयास से संगठन के रुप में मिलकर सार्वजनिक स्थल पर अद्वितीय योगदान देकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करने का संदेश दिया। 

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जन अलसीराम,ओम प्रकाश,धनाराम कुमावत, महेंद्र, अचलाराम प्रकाश सेन, ओम प्रकाश, श्रीराम भादु, पुखराज,चंद्र कड़वासरा, संतोष गोयल, जसराज सुथार, राजू सोनी और राम प्रताप रांकावत आदि मौजुद रहें।

Post a Comment

0 Comments