फलोदी जिले के केलनसर गाँव की सामूहिक श्मशान भूमि पर पौधारोपण
![]() |
फाइल फोटो : श्मशान भूमि पर पौधारोपण करते हुए युवा |
क्षेत्र में जागरुकता के परिणामस्वरूप पौधारोपण के अभियान में आयी तेजी, युवाओं ने सामूहिक प्रयास से संगठन के रुप में मिलकर सार्वजनिक स्थल पर अद्वितीय योगदान देकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जन अलसीराम,ओम प्रकाश,धनाराम कुमावत, महेंद्र, अचलाराम प्रकाश सेन, ओम प्रकाश, श्रीराम भादु, पुखराज,चंद्र कड़वासरा, संतोष गोयल, जसराज सुथार, राजू सोनी और राम प्रताप रांकावत आदि मौजुद रहें।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।