सलमान को लेकर बिश्नोई समाज के धर्मगुरु का बड़ा बयान...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

सलमान को लेकर बिश्नोई समाज के धर्मगुरु का बड़ा बयान...

लॉरेंस नहीं दे रहा धमकी लेकिन सलमान मुकाम आकर मांगे समाज से माफ़ी,

जेके राजस्थान न्यूज |जयपुर| बिश्नोई समाज के धर्मगुरु लाल दास महाराज के द्वारा यह कहा गया कि लॉरेंस बच्चा है, वह कोई धमकी नहीं दे रहा है। दरअसल सलमान के द्वारा बिश्नोइयों के गांव में जाकर वहां पर हिरण के शिकार के जघन्य अपराध का मामला चला आ रहा हैं और सलमान व लॉरेंस के बीच जो भी अदावत चल रही हैं वह इसी को लेकर ही निकल कर आ रही है।

लॉरेंस कहता है कि आप पूरे बिश्नोई समाज के मुख्य केंद्र मुकाम में जाकर सिर्फ माफी मांग लो। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में हम सिर्फ यही कहना चाहते हैं कि हिरण की हत्या सलमान के द्वारा की गई थी। इसलिए वह समाज के बीच आकर माफी मांगें।

 क्या कहा बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रधान देवेंद्र बुडिया ने 

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रधान देवेंद्र बुडिया ने एक खास इंटरव्यू में पत्रकार से बातचीत में यह कहा कि सलमान खान हमारे समाज के दोषी हैं। कोर्ट के द्वारा भी उसको दोषी करार दिया जा चुका है। इसलिए वह सर्व समाज का दोषी है। उन्होंने काले हिरण यानि ब्लैक बक की हत्या की है तथा इसकी कोर्ट से पुष्टि भी हो गई है। इसके अतिरिक्त जहां तक रही माफी मांगने की बात, तो उन्हें खुद पश्चाताप होना चाहिए था तथा वह हमारे समाज को यह प्रस्ताव दें कि उनसे गलती हुई है तथा वह हमारे समाधि स्थल मुकाम पर आकर पूरे समाज से माफी मांग सकें। बुडिया ने कहा कि लॉरेंस ने जो भी कहा है एकदम ठीक कहा है।

  बिश्नोई समाज पर्यावरण का रक्षक  

आपको बता दें कि बिश्नोई समाज के धर्मगुरु लाल दास महाराज के द्वारा यह बताया गया बिश्नोई समाज हमारे पर्यावरण का रक्षक है। यह पूरा समाज हिरण को अपने बच्चों की तरह मानता है। सलमान ने हिरण को मार कर जघन्य अपराध तो किया ही है और लॉरेंस इसी को लेकर उनसे नाराज है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस आध्यात्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा बिश्नोई समाज से जुड़ा हुआ है। वह सिर्फ यही कहता है कि आप बिश्नोई समाज में जाकर माफी मांग लो और हमारा भी यही कहना हैं कि सलमान ने हिरण की हत्या की है, इसलिए उनको माफी मांगे चाहिए। लॉरेंस एक बच्चा है, वह कोई भी धमकी नहीं दे रहा है।

  माफी मांगने में नहीं चलेगी कोई फॉर्मेलिटी  

देवेंद्र बुडिया के द्वारा बिश्नोई समाज के नियमों का हवाला देते हुए यह कहा गया कि बिश्नोई समाज में कुछ नियम है, जिसके तहत उन्हें माफ किया जा सकता है। लेकिन माफी मांगने में कोई फॉर्मेलिटी नहीं चलेगी। माफी ओरिजिनल तरीके से मांगनी पड़ेगी तथा एक शपथ भी लेनी पड़ेगी कि वह हमेशा वन्य जीवों की रक्षा करेंगे तथा पेड़ पौधों समेत पूरे पर्यावरण को बचाएंगे।

हिंसा का समर्थन नहीं करता हमारा समाज, लेकिन माफी की बात ठीक है  

दरअसल बुडिया के द्वारा लॉरेंस गुट की तरफ से मिल रही धमकियों को लेकर भी यह कहा गया कि हमारा समाज हिंसा के साथ कभी भी खड़ा नहीं हुआ है, लेकिन लॉरेंस के द्वारा जो माफी की बात कही जा रही है वह बात एकदम ठीक है। उन्होंने बताया कि सलमान खान हमारे मुकाम आए तो हमारा समाज आगे यह निर्णय करेगा। हमारा समाज बहुत दयालु समाज है। पेड़ पौधों तथा वन्यजीव को बचाने के लिए समाज ने बलिदान दिया है। यदि कोई भी हमारे समाज के सामने आकर माफी मांगेगा तो हम उसे माफ भी कर सकते हैं।

  आखिर क्या था राजस्थान का ब्लैक बक हंटिंग केस  

1 दरअसल यह पूरा मामला सितंबर-अक्टूबर साल 1998 का है, जब सलमान खान अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के लिए राजस्थान में मौजूद थे।

2 सलमान खान तथा उनके साथियों पर 2 चिंकारा एवं 3 काले हिरणों के शिकार का आरोप लगाया गया था।

3 सलमान खान पर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले के घोड़ा फार्म हाउस तथा भवाद गांव में 27-28 सितंबर साल 1998 की रात को हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था।

4 इसके अतिरिक्त जोधपुर के कांकाणी गांव में भी 1 अक्टूबर को 2 काले हिरणों का शिकार करने का भी आरोप लगा था।

5 जिसके बाद कांकाणी में हुए शिकार वाले मामले में जोधपुर अदालत के द्वारा सलमान खान को दोषी भी करार दिया था

6 कोर्ट के द्वारा 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को पूरे 5 साल की सजा भी सुनाई गई थी।

7 बता दें कि इस केस में एक्टर सैफ अली खान, एक्ट्रेस नीलम, सोनाली तथा तब्बू भी आरोपी थे। लेकिन कोर्ट ने उन सभी को बरी कर दिया था। 

Post a Comment

0 Comments