मानसून के दौरान मौसम विभाग के ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट का क्‍या मतलब होता है?

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

मानसून के दौरान मौसम विभाग के ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट का क्‍या मतलब होता है?

मौसम विभाग कई तरह के अलर्ट जारी करके बताता है ताकि लोग पहले से सचेत रहें. IMD गर्मी, सर्दी और मॉनसून(बारिश) तीनों मौसम में समय-समय पर रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट के जरिए लोगों को अलर्ट करता है. आइए समझते हैं मॉनसून के मौसम में मौसम विभाग के इन अलर्ट के क्‍या मायने हैं.

ग्रीन अलर्ट (Green Alert)

ग्रीन अलर्ट का साफ-साफ मतलब है कि मौसम एकदम क्‍लीयर है और घबराने की कोई बात नहीं है. आप खुद को सुरक्षित समझें, मौसम को लेकर बेफिक्र रहें और अपने रेगुलर काम करें.

  येलो अलर्ट (Yellow Alert)  

खराब मौसम की आगामी स्थिति को बताने के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया जाता है. ये एक तरह से खतरे की घंटी होती है. ये जस्‍ट वॉच का सिग्‍नल है यानी मौजूदा स्थिति में बेशक खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है, इसके लिए तैयार रहें.

ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert)

ऑरेंज अलर्ट येलो अलर्ट से एक कदम आगे की स्थिति है. इसका मतलब है कि खतरे ने दस्‍तक दे दी है. अब आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए. इसके बाद कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है. ऐसे में आप खुद को उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर लें. ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है और लोगों को इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतने के लिए कहा जाता है.

रेड अलर्ट  (Red Alert)

 रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब मौसम के कारण भारी नुकसान होने के संकेत होते हैं. सर्दियों में रेड अलर्ट का मतलब ठंडक की खतरनाक स्थिति, बारिश में बाढ़, तूफान और गर्मियों में हीट वेव होता है. कुल मिलाकर रेड अलर्ट का मतलब मौसम की सबसे खतरनाक स्थिति से है. ऐसे में लोगों को अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए और सभी नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.लापरवाही बिल्कुल न करें और बचाव के सारे उपाय आजमाएं.

  ~ जेके राजस्थान न्यूज, फलोदी 

Post a Comment

0 Comments