जिला कलक्टर ने श्रमदान करते हुए अस्पताल में समुचित सफ़ाई करने के दिए निर्देश
फलौदी | जेके राजस्थान न्यूज | राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के तहत रविवार (15 जून) को जिला अस्पताल फलौदी में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य चिकित्सा कार्मिकों द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान किया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में सफाई तथा कचरा निस्तारण के लिए अभियान रूप में कार्य हुआ।
जिला कलक्टर एच.एल अटल ने अस्पताल पहुंचकर सफ़ाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा श्रमदान करते हुए पीएमओ प्रेम प्रकाश सुथार को अस्पताल परिसर में सफ़ाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।साथ ही नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे मरीजों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण मिल सके।
जिला कलक्टर ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का प्रयास नहीं बल्कि सतत संकल्प है। ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ का उद्देश्य जल स्रोतों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता को भी जन आंदोलन बनाना है।” उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और स्वच्छता व जल संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाएं।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।