फाईल फोटो
वीडियो देखे :-
राजस्थान में मानसून की सबसे बड़ी खबर : -
राजस्थान से बड़ी खबर कई जिलों में आज मानसून का हुआ आगाज किसानों के खिले चेहरे गुरुवार शाम को हल्की बूंदाबांदी के साथ मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है ऐसे ही राजस्थान के कई जिलों में जोधपुर दक्षिण पश्चिम बीकानेर व जोधपुर के पंचायत समिति आऊ, घंटियाली के चाखु , चिमाणा , बूगड़ी अजासर , चांपासर , रोहिणा , केलनसर , जैसला आदि इन इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बरसात का आगमन हुआ, कई किसानों के संकेत जिन्हें आम भाषा में सुगनी कहते हैं उन सभी का मत है कि 25 जून से राजस्थान में हर बार बरसात का आगमन होता है इसी के साथ सभी किसान अपने खेतों में अनाज की बुवाई करने के लिए तैयार रहते हैं।
कई गांवों में तो हल जुताई का कार्य शुरू, सभी किसान न्यू तकनीकी कल्टीवेटर का प्रयोग तमाम उन कृषि यंत्रों का उपयोग अधिकाधिक होने लगा है।
जेके राजस्थान न्यूज़
घंटियाली , फलोदी , राजस्थान 342311
संपादक
जगदीश राम जाखड़
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।