भाजपा कार्यालय केलनसर में जिला मंत्री मुन्नाराम जी सुथार... District minister munnaram ji Suthar Comes BJP office in Kelansar.

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

भाजपा कार्यालय केलनसर में जिला मंत्री मुन्नाराम जी सुथार... District minister munnaram ji Suthar Comes BJP office in Kelansar.

जोधपुर / केलनसर : जिला मंत्री सुथार का किया भव्य स्वागत ,भाजपा कार्यालय केलनसर में  जिला मंत्री मुन्नाराम जी सुथार...  


पहली बार केलनसर पधारने पर ठा.गुलासिंह भाजपा युवा नेता सन्तोष गोयल जाम्‍भा मडल उपाध्‍यक्ष सुनिल नैण बबलु बच्‍छ देवेन्‍द्रसिंह गहलोत रविन्द्र बच्‍छ जवरीलाल गोयल  अन्य काफी भाजपा कार्यकर्ता ने  भव्य स्वागत किया गया ।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम पर जिला मंत्री मुनाराम सुथार, केलनसर भाजपा कार्यालय पधारने पर माला व साफा पहनाकर स्‍वागत किया । 

ठाकुर गुलाबसिंह , भाजपा युवा नेता  सन्तोष गोयल  , देवेन्द्रसिंह गहलोत  , बबलू बच्‍छ , रविंदर बच्‍छ , जवरीलाल गोयल , जाम्‍बा  मंडल उपाध्यक्ष सुनिल नेण व डॉक्‍टर साहब आदि कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया ।

जिला मंत्री ने प्रदेश नेतृत्व और जिला नेतृत्व का आभार प्रकट किया सुथार की नियुक्ति पर खुशी की लहर पुरे जिले मे है।


  घंटियाली , फलोदी , राजस्थान 342311
          संपादक 
Mobile : 6376236979

Post a Comment

0 Comments