जोधपुर / केलनसर : जिला मंत्री सुथार का किया भव्य स्वागत ,भाजपा कार्यालय केलनसर में जिला मंत्री मुन्नाराम जी सुथार...
पहली बार केलनसर पधारने पर ठा.गुलासिंह भाजपा युवा नेता सन्तोष गोयल जाम्भा मडल उपाध्यक्ष सुनिल नैण बबलु बच्छ देवेन्द्रसिंह गहलोत रविन्द्र बच्छ जवरीलाल गोयल अन्य काफी भाजपा कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया गया ।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम पर जिला मंत्री मुनाराम सुथार, केलनसर भाजपा कार्यालय पधारने पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया ।
ठाकुर गुलाबसिंह , भाजपा युवा नेता सन्तोष गोयल , देवेन्द्रसिंह गहलोत , बबलू बच्छ , रविंदर बच्छ , जवरीलाल गोयल , जाम्बा मंडल उपाध्यक्ष सुनिल नेण व डॉक्टर साहब आदि कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया ।
जिला मंत्री ने प्रदेश नेतृत्व और जिला नेतृत्व का आभार प्रकट किया सुथार की नियुक्ति पर खुशी की लहर पुरे जिले मे है।
घंटियाली , फलोदी , राजस्थान 342311
संपादक
Mobile : 6376236979
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।