केलनसर में नशा मुक्ति,मृत्युभोज को सीमित करने की अनूठी पहल...!

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

केलनसर में नशा मुक्ति,मृत्युभोज को सीमित करने की अनूठी पहल...!

  घंटियाली / केलनसर : जोधपुर जिले के पंचायत समिति घंटियाली के अंतर्गत आने वाले गांव केलनसर में होली के पावन अवसर पर सता दादा नामक स्थान पर बैठक आयोजित हुई जिसमें कई समाज में व्याप्त कुरीति मृत्यु - भोज 

को सीमित करने एवं अन्य प्रकार की सामाजिक कुरीतिया एवं नशा धूम्रपान  की तरफ अग्रसर और शादी विवाह मृत्यु भोज में किसी सामाजिक समारोह में डोडा पोस्त अमल आदि को बंद करने  की दिशा में गांव केलनसर के  सर्व समाज की सहमति , से ऐसे सामाजिक कुरीतियां पूरी तरह से बंद करने के विषय पर खूब जमकर  चर्चा हुई।

फाईल : जेके राजस्थान न्यूज़


 वर्तमान में सरपंच प्रतिनिधि हुकमाराम बिश्नोई ने  कहा की " अगर इस प्रकार की सामाजिक कुरीतियां हमारे समाज में रहेगी तो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बजाय नशे में रुचि बढ़ने एवं शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ने का मुख्य कारण यही है " । 

इस बीच कई  आलोचकों ने ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए इसी के साथ इस बैठक में कई व्यक्ति मौजूद थे । 

सरपंच प्रतिनिधि हुकमा राम बिश्नोई , पूर्व सरपंच हनुमान सिंह,  बिश्नोई , पूर्व सरपंच  किशनाराम विश्नोई,  मास्टर अर्जुन राम बिश्नोई , रामकुमार बिश्नोई,  वार्ड पंच पांचाराम फौजी, पूर्व ग्राम पंचायत केलनसर के ई-मित्र संचालक श्रवण साहू, और अनेक ग्रामीण जन सुखराम विश्नोई,  पूनमचंद जाणी,  मोहनराम सारण,  भगवानाराम विश्नोई,  लाधूराम नैण,  ओमप्रकाश भादू, छैलाराम भादु,  अचलाराम कड़वासरा , रमेश कुमार जैन, बगडूराम नैण,  गेपराम विश्नोई,  मुल्तान विश्नोई आदि मौजूद रहे। 

 जेके राजस्थान न्यूज़ :- युट्युब चैनल पर.... https://youtu.be/fexso-svmyo

  रिपोर्ट : जगदीशराम जाखड़ 

Published By - जेके राजस्थान न्यूज़ 

Post a Comment

0 Comments