घंटियाली / केलनसर : जोधपुर जिले के पंचायत समिति घंटियाली के अंतर्गत आने वाले गांव केलनसर में होली के पावन अवसर पर सता दादा नामक स्थान पर बैठक आयोजित हुई जिसमें कई समाज में व्याप्त कुरीति मृत्यु - भोज
को सीमित करने एवं अन्य प्रकार की सामाजिक कुरीतिया एवं नशा धूम्रपान की तरफ अग्रसर और शादी विवाह मृत्यु भोज में किसी सामाजिक समारोह में डोडा पोस्त अमल आदि को बंद करने की दिशा में गांव केलनसर के सर्व समाज की सहमति , से ऐसे सामाजिक कुरीतियां पूरी तरह से बंद करने के विषय पर खूब जमकर चर्चा हुई।
वर्तमान में सरपंच प्रतिनिधि हुकमाराम बिश्नोई ने कहा की " अगर इस प्रकार की सामाजिक कुरीतियां हमारे समाज में रहेगी तो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बजाय नशे में रुचि बढ़ने एवं शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ने का मुख्य कारण यही है " ।
इस बीच कई आलोचकों ने ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए इसी के साथ इस बैठक में कई व्यक्ति मौजूद थे ।
सरपंच प्रतिनिधि हुकमा राम बिश्नोई , पूर्व सरपंच हनुमान सिंह, बिश्नोई , पूर्व सरपंच किशनाराम विश्नोई, मास्टर अर्जुन राम बिश्नोई , रामकुमार बिश्नोई, वार्ड पंच पांचाराम फौजी, पूर्व ग्राम पंचायत केलनसर के ई-मित्र संचालक श्रवण साहू, और अनेक ग्रामीण जन सुखराम विश्नोई, पूनमचंद जाणी, मोहनराम सारण, भगवानाराम विश्नोई, लाधूराम नैण, ओमप्रकाश भादू, छैलाराम भादु, अचलाराम कड़वासरा , रमेश कुमार जैन, बगडूराम नैण, गेपराम विश्नोई, मुल्तान विश्नोई आदि मौजूद रहे।
जेके राजस्थान न्यूज़ :- युट्युब चैनल पर.... https://youtu.be/fexso-svmyo
रिपोर्ट : जगदीशराम जाखड़
Published By - जेके राजस्थान न्यूज़
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।