राजस्थान में कृषि विधेयको को लेकर राजनीति पार्टियों में सरगर्मी और तेज, भाजपा के सींघवी और बेनीवाल के आपस में टकराव सींघवी के विरूद्ध में दिनभर ट्वीटर ट्रैड आन्दोलन चला #बल्लूभैया_चोर_हैं ...
जयपुर / केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि विधायकों को लेकर पूरे भारत में किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है , पंजाब , राजस्थान , हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली के गाजियाबाद बॉर्डर पर ट्रैफिक बेरिकैट्स को तोड़कर संसद मार्ग की और कूच कर रही है ।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में एमएसपी और हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि विधायकों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि " केंद्र सरकार किसानों के साथ न्याय करें हाल ही में लाए गए कृषि विधेयक को वापिस ले हमारी प्राथमिकता है किसानों को सही खरीद एवं एमएसपी का पूरा लाभ किसानों तक पहुंचे । अगर केंद्र सरकार हाल ही में लाए गए कृषि विधेयक को वापस नहीं लेती है तो आरएलपी एनडीए के गठबंधन से अलग हो जाएगी । इसके बाद तुरंत ही राजस्थान प्रदेश के भाजपा के प्रताप सिंह सिंघवी ने ट्वीट करके कहा है कि " श्री हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी राजस्थान में केवल एक क्षेत्र विशेष में वह भी जातीय आधार पर टिकी हुई है । उससे बढ उनका कोई प्रभाव राजस्थान में नहीं है । उन्हें आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया जी पर कीचड़ उछालने से बाज आना चाहिए।
भाजपा के प्रताप सिंह सिंघवी के द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद तुरंत ही रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट के जरिए भाजपा के प्रताप सिंह सिंघवी के ट्वीट पर जवाब दिया की " सिंघवी जी मत भूलो विपक्ष में हो , बेहतर होगा लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका मजबूत करो , गहलोत सरकार के गठजोड़ का हिस्सा बनकर उन घोटाले और अनियमितताओं को नहीं दबा सकते हैं । जिसकी जवाबदेही आपकी और धारीवाल जी की बनती है।
प्रताप सिंह सींघवी द्वारा सांसद हनूमान बेनीवाल पर सोशल मीडिया के माध्यम से टिप्पणी किए जाने को लेकर बेनीवाल के समर्थको ने सींघवी को जवाब के रूप में ट्वीटर पर एक #बल्लूभैया_चोर_है नाम से आन्दोलन आरम्भ किया । दिनभर इस विषय को लेकर ट्वीट पे ट्वीट किए , शाम के समय यह विषय नेशनल टाॅप ट्रेंड रहा। कई तमाम किसान नेता एवं सत्यापित टि्वटर अकाउंट के लोगों ने भी जमकर ट्वीट कीए आरएलपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ नैण ने ट्वीट किया
" जान से मारने की धमकी जिंदा लोगों को दी जाती हैं!
चिल्ड्रन पार्क, मुर्गीखाना व 90B घोटाले कर जिनका जमीर पहले ही मर चूका हो, उन्हें बेनीवाल समर्थक जान से मारने की धमकी दें, यह बात हजम नहीं होती हैं।
शुरू से ही पता था कि यह भ्रष्टाचार की देवी को खुश करने की नौटंकी है! "
इस ट्वीटर ट्रैड आन्दोलन में मुख्य रूप से वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रताप सिंह सींघवी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर आलोचना की गई ।
अधिक जानकारी पाने के लिए क्लिक करें -
प्रधान सम्पादक : जगदीश राम जाखड़
Mobile : 6376236979
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।