एयर मार्शल विवेक राम चौधरी होगें भारतीय वायुसेना के अगले अध्यक्ष , आरके एस भदौरिया की जगह लेगें... जानिए कब पदभार ग्रहण?

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी होगें भारतीय वायुसेना के अगले अध्यक्ष , आरके एस भदौरिया की जगह लेगें... जानिए कब पदभार ग्रहण?

 नई दिल्ली / सुरक्षा : भारतीय वायुसेना मार्शल विवेक राम चौधरी अगले वायुसेना प्रमुख के रूप नियुक्ति का निर्णय लिया गया है ... 

 , पीवीएसएम , एवीएसएम , वीएम भारतीय वायु सेना में एक अधिकारी हैं । वह वर्तमान में 45 वें रूप में कार्य करता एयर स्टाफ के उप प्रमुख है। 


सफल होने के एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा 1 जुलाई 2021 वह 27 वें के रूप में नियुक्त किया गया है एयर चीफ ऑफ स्टाफ के बाद एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया 30 सितंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने पहले एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में कार्य किया पश्चिमी वायु कमान ।

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी, पीवीएसएम , एवीएसएम , वीएम एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने वायुसेनाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। वायु सेना के 45वें उप प्रमुख 1 जुलाई 2021 को पदभार ग्रहण किया था। 

21 सितम्बर को भारत सरकार ने अगले वायुसेना प्रमुख के लिए विवेक राम चौधरी की नियुक्ति के सम्बन्ध में प्रेस नोट जारी किया,  निर्ववर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भदौरिया 30 सितम्बर 2021 सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

परिवार 

चौधरी का विवाह निता चौधरी के साथ हुआ था,अब इनके दो बेटे है। 

पुरस्कार

🔷  परम विशिष्ट सेवा मेडल 

🔷  अति विशिष्ट सेवा मेडल

🔷  वायुसेना मेडल

शिक्षा क्वालिफिकेशन 

चौधरी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं । वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से भी स्नातक हैं ,उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भेल हायर सेकेंडरी स्कूल, रामचंद्रपुरम, हैदराबाद से की।

चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को एक लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में कमीशन किया गया था । वह एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक, और उपकरण रेटिंग प्रशिक्षक और परीक्षक हैं। उन्हें मिग-21 , मिग-23एमएफ , मिग-29 और सुखोई-30एमकेआई सहित विभिन्न लड़ाकू विमानों पर 3800 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है ।

 Published By : JK Rajasthan News 

Post a Comment

0 Comments