एयर मार्शल विवेक राम चौधरी होगें भारतीय वायुसेना के अगले अध्यक्ष , आरके एस भदौरिया की जगह लेगें... जानिए कब पदभार ग्रहण?

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी होगें भारतीय वायुसेना के अगले अध्यक्ष , आरके एस भदौरिया की जगह लेगें... जानिए कब पदभार ग्रहण?

 नई दिल्ली / सुरक्षा : भारतीय वायुसेना मार्शल विवेक राम चौधरी अगले वायुसेना प्रमुख के रूप नियुक्ति का निर्णय लिया गया है ... 

 , पीवीएसएम , एवीएसएम , वीएम भारतीय वायु सेना में एक अधिकारी हैं । वह वर्तमान में 45 वें रूप में कार्य करता एयर स्टाफ के उप प्रमुख है। 


सफल होने के एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा 1 जुलाई 2021 वह 27 वें के रूप में नियुक्त किया गया है एयर चीफ ऑफ स्टाफ के बाद एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया 30 सितंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने पहले एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में कार्य किया पश्चिमी वायु कमान ।

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी, पीवीएसएम , एवीएसएम , वीएम एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने वायुसेनाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। वायु सेना के 45वें उप प्रमुख 1 जुलाई 2021 को पदभार ग्रहण किया था। 

21 सितम्बर को भारत सरकार ने अगले वायुसेना प्रमुख के लिए विवेक राम चौधरी की नियुक्ति के सम्बन्ध में प्रेस नोट जारी किया,  निर्ववर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भदौरिया 30 सितम्बर 2021 सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

परिवार 

चौधरी का विवाह निता चौधरी के साथ हुआ था,अब इनके दो बेटे है। 

पुरस्कार

🔷  परम विशिष्ट सेवा मेडल 

🔷  अति विशिष्ट सेवा मेडल

🔷  वायुसेना मेडल

शिक्षा क्वालिफिकेशन 

चौधरी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं । वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से भी स्नातक हैं ,उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भेल हायर सेकेंडरी स्कूल, रामचंद्रपुरम, हैदराबाद से की।

चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को एक लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में कमीशन किया गया था । वह एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक, और उपकरण रेटिंग प्रशिक्षक और परीक्षक हैं। उन्हें मिग-21 , मिग-23एमएफ , मिग-29 और सुखोई-30एमकेआई सहित विभिन्न लड़ाकू विमानों पर 3800 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है ।

 Published By : JK Rajasthan News 

Post a Comment

0 Comments