केलनसर : राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं व 10वीं की छात्राओं को साइकिल वितरित की गयी.....
फाईल फोटो : छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए प्रधानाचार्य व सरपंच |
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना 9वीं कक्षा की "स्कुली छात्राओं को साइकिल वितरित" हर वर्ष साइकिल वितरित की जाती है लेकिन पीछले सत्र में कोविड -19 के कारण लॉकडाउन था और विद्यालय में अवकाश रहा जिसके कारण इस वर्ष 10 नवंबर 2021 को कक्षा 9वीं और 10वीं की छात्राओं को प्रधानाचार्य सुरेन्द्र जी, सरपंच गीता देवी विश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि हुकमाराम बिश्नोई. भंवरलाल जाणी, छोगाराम नेण, वरिष्ठ अध्यापक कल्याणाराम, राजकुमार, अध्यापक, अनोपाराम चौधरी, रामेश्वरलाल, पूर्णसिंह, रवि शर्मा,दयानंद चाहर और बाबु श्याम बिहारी कल्ला वितरित की उपस्थिति मय साइकिल वितरित की गयी।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।