फलौदी | घंटियाली पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव वार्ड संख्या 10 पर बूंगड़ी एवं साजन नगर में 25 नवंबर को उपचुनाव संपन्न हुए थे जिसमे तीनों राजनीतिक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी श्रीमति बशु मेघवाल, भाजपा के मीनाक्षी मेघवाल और कांग्रेस की काला आदि ने पर्चा दाखिल किया था।
कार्यालय तहसिल घंटियाली में आज सुबह 10 बजे चुनाव के मतो की मतगणना शुरू हुई जिसमे कांग्रेस की प्रत्याशी काला मेघवाल 236 मतों से विजय हुई वहीं आरएलपी की प्रत्याशी बशु मेघवाल ने दूसरे स्थान पर 647 मत प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर की पार्टी भारतीय जनता पार्टी को तीसरे स्थान पर धकेला। निस.
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।