आऊ | चाडी 30 नवंबर की रात को ज्यादा लोड होने के कारण जीएसएस पर एक ट्रांसफार्मर जल गया था जिसके पश्चात दूसरे दिन किसानो ने प्रदर्शन करके प्रशासन को चेतावनी दी थी कि शीघ्रातिशीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए तो मौके पर एईएन इंचार्ज आऊ पहुंचे जिन्होंने 24 घंटे में नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया था।
24 घंटे में ट्रांसफार्मर लगाने पर किसानों ने एईएन इंचार्ज श्री मांगीलाल विश्नोई को साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर युवा नेता दोलाराम नेहरा ओमप्रकाश प्रजापत, जालूराम गोदारा, राजेंद्र गर्ग, आसू जाखड़, हाकम सिंह, कुम्बाराम जाखड़, सवाई प्रजापत, सिकंदर, देवाराम, जगदीश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। निप्र.
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।