श्री कोलायत से मैदान में उतरे RLP के पंवार ने बढ़ाई भाटी की चिंता....!

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

श्री कोलायत से मैदान में उतरे RLP के पंवार ने बढ़ाई भाटी की चिंता....!

 श्रीकोलायत से मैदान में उतरें रेंवतराम ने बढ़ाई भंवर सिंह भाटी की चिंता,

भाजपा को उम्मीदवार का इंतजार.....

बीकानेर |जेके राजस्थान न्यूज |बीकानेर की सबसे संवदेनशील कही जाने वाली श्रीकोलायत सीट पर इस हैट्रिक बनाने की मंशा लेकर मैदान में उतरें कांग्रेस के उर्जामंत्री भंवर सिंह भाटी की आरएलपी का दामन थाम कर मैदान में उतरें रेंवतराम पंवार ने चिंता बढ़ा दी है। जानकारी में रहे कि श्रीकोलायत की चुनावी जंग आज तक भाटी बनाम भाटी के बीच ही होती रही है। 

कांग्रेस इस सीट पर उर्जामंत्री भंवर सिंह भाटी को पहले ही मैदान में उतार चुकी है,जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की टिकट अभी फाइनल नहीं की है,लेकिन तय माना जा रहा है कि भाजपा से देवीसिंह भाटी या उनके पोते अंशुमान सिंह भाटी की मैदान में उतरेगें। इसी बीच तीसरी मोर्चे की ओर से आरएलपी ने पूर्व विधायक रेंवतराम पंवार पर दाव लगा दिया। जो अभी हाल की कांग्रेस से बगावत कर आरएलपी में शामिल हुए है। इससे कांग्रेस के समीकरण बिगड़ सकते है। राजपूत बाहुल्य इस सीट पर जाट,विश्रेाई और दलित वोटर्स का बड़ा वोट बैंक है,जिस पर अब तक कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। ऐसे में रेंवतराम पंवार के मैदान में उतरने से जाटों और दलितों के आरएलपी की तरफ धुव्रीकरण होने से कांग्रेस के बड़े वोट बैंक में सेंधमारी हो सकती है। 

  रिपोर्टर - जगदीशराम जाखड़

Post a Comment

0 Comments