राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल की जानकारी।

Breaking News

Live नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल V/S ज्योति मिर्धा में बड़ा अपडेट, क्या रद्द होगा नामांकन? जयपुर | जेके राजस्थान न्यूज | राजस्थान की नागौर सीट हर बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव की हॉटेस्ट सीट बनी हुई है। यहां मुकाबला एक बार फिर चिर प्रतिद्वंदी हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच हो रहा है। हनुमान जहां इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक प्रत्याशी हैं, तो वहीं ज्योति मिर्धा इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले ज्योति इसी नागौर सीट से कांग्रेस की लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। ज्योति के खिलाफ शिकायत : नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच इस महामुकाबले में शनिवार को एक नया मोड़ आया। बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और समर्थन में उतरी इंडिया गठबंधन ने भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से गंभीर शिकायत दर्ज करवाई है। आरएलपी-इंडिया नेताओं ने शिकायती पत्र में ज्योति मिर्धा द्वारा अपने नामांकन में कुछ तथ्य छुपाने के आरोप जड़े हैं। सांसद मिर्धा ने आपराधिक तथ्यों को छुपाया : आरएलपी-इंडिया की शिकायत के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने नागौर लोकसभा से दाखिल अपने नामांकन व शपथ पत्र में आपराधिक तथ्यों को छुपाया है। नामांकन व शपथ पत्र में बताया गया है कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है, जबकि जोधपुर शहर के उदयमंदिर थाने में उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। इंडिया' गठबंधन के ये नेता पहुंचे शिकायत करने : जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर भाजपा प्रत्याशी की शिकायत करने वाले इंडिया गठबंधन प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, कोषाध्यक्ष माधाराम भाकल, किशनाराम पिंडेल, एडवोकेट गोविंद कड़वा, एडवोकेट निंबाराम काला, एडवोकेट कैलाश गालवा सहित इंडिया गठबंधन के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत के आधार पर भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग रखी है। तीसरी बार हो रहा आमना-सामना : ज्योति मिर्धा और बेनीवाल तीसरी बार आमने-सामने हो रहे हैं। इससे पहले 2014 और 2019 में भी दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है। ठीक 5 साल बाद चेहरे नहीं बदले हैं, लेकिन समीकरण बदल चुके हैं। जहां 2019 में ज्योति मिर्धा कांग्रेस की प्रत्याशी थीं, तो वहीं हनुमान बेनीवाल ने उनके खिलाफ चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। तब बेनीवाल को भाजपा का समर्थन था। इस बार की परिस्थिति में बेनीवाल कांग्रेस के समर्थन से चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं ज्योति मिर्धा भाजपा टिकट से प्रत्याशी है। जाट बाहुल्य है नागौर लोकसभा सीट : नागौर परंपरागत रूप से जाट राजनीति का प्रमुख गढ़ माना जाता है। नागौर के जातीय समीकरण पर नजर डालें तो नागौर में जाट बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम मतदाताओं की आबादी दूसरे स्थान पर बताई जाती है। इसके अलावा राजपूत, एससी और मूल ओबीसी वोटर भी अच्छी संख्या में हैं। नागौर लोकसभा सीट पर लंबे समय तक मिर्धा परिवार का दबदबा रहा है। नागौर से सबसे ज्यादा बार सांसद बनने का रिकॉर्ड नाथूराम मिर्धा के नाम है, जो छह बार नागौर से जीते थे। नाथूराम मिर्धा परिवार जाट समुदाय से है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल की जानकारी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल की स्थिति 

 जयपुर | जेके राजस्थान न्यूज़ | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 115 सीटें स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भाजपा सरकार ने एक पखवाड़ा पहले अपने दल की ओर सांगानेर से और पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को अपने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई वहीं दिसंबर महीने के अंतिम दिन शनिवार को सीएम राजस्थान मंत्रिमंडल में 22 मंत्री बने, इनमें 17 पहली बार,एक सीट पर वोटिंग बाकी, उसका प्रत्याशी भी मंत्री बना, राजस्थान में ऐसा पहला मामला वहीं सीएम और दोनों डिप्टी सीएम सहित कुल 25 मंत्री बनाए गए हैं, जबकि 5 मंत्री पद अभी खाली रखे गए हैं।


सीएम भजनलाल शर्मा के पहले मंत्रिमंडल में 


ये बने कैबिनेट मंत्री

1 भजन लाल शर्मा ( मुख्यमंत्री )

2 सुश्री दीया कुमारी ( उप मुख्यमंत्री )

3 डॉ प्रेमचंद बैरवा ( उप मुख्यमंत्री )

4 डॉ किरोड़ी लाल मीणा

5  गजेंद्र सिंह खींवसर

6 राजवर्धन सिंह राठौड़

7 बाबूलाल खराड़ी

8 मदन दिलावर

9 जोगाराम पटेल

10 सुरेश सिंह रावत

11 अविनाश गहलोत

12 जोराराम कुमावत

13 हेमंत मीणा

14 कन्हैया लाल चौधरी

15 सुमित गोदारा


ये बने राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार)

1 संजय शर्मा

2 गौतम कुमार दक

3 झाबर सिंह खर्रा

4 सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी (श्रीकरणपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी)

5 हीरालाल नागर


ये बने राज्यमंत्री

1 ओटाराम देवासी

2 डॉ. मंजू बाघमार

3 विजय सिंह चौधरी

4 कृष्ण कुमार विश्नोई 

5 जवाहर सिंह बेढम


राजस्थान मंत्रिमंडल का जातिगत गणित-

राजस्थान मंत्रिमंडल में कुल - 25

जाट- 4         राजपूत-3      एससी-3     ब्राह्मण-2 एसटी-3     गुर्जर-1        सिख-1       पटेल-1 माली-1          वैश्य-1       धाकड़-1     देवासी-1 बिश्नोई-1         कुमावत-1     रावत-1


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ