233 पाक जायरीन कड़ी सुरक्षा में पहुंचे अजमेर

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

233 पाक जायरीन कड़ी सुरक्षा में पहुंचे अजमेर

ख्वाजा साहब के लिए खास तोहफे और पाकिस्तान सरकार की चादर साथ लेकर आया जत्था


अजमेर | जेके राजस्थान न्यूज | ख्वाजा साहब के 812वें उर्स में शिरकत करने के लिए सोमवार को पाक जत्था स्पेशल ट्रेन से अजमेर पहुंचा। पाकिस्तानी जायरीन गरीब नवाज के लिए विशेष तोहफे लेकर आए हैं। जायरीन ने बड़ी अकीदत से इनको संभाला हुआ था। पाक जायरीन रविवार को वाघा बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। पाक जत्था अमृतसर से अमृतसर स्पेशल ट्रेन से सोमवार दोपहर 2:21 बजे अजमेर पहुंचा। ट्रेन करीब 4 घंटे देरी से पहुंची। पाकिस्तानी जायरीन अपने सरकार की चादर भी साथ लेकर आए हैं।

पाक जायरीन जब अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो इनमें से कुछ ने दुआ के लिए हाथ उठाएं और ख्वाजा की नगरी पहुंचने पर शुकराना अदा किया। जायरीन ने रेलवे स्टेशन के फर्श को चूमकर अपनी अकीदत का इजहार किया। दल के लगभग सभी सदस्य अलग-अलग खूबसूरत चादर अपने साथ लाए हैं। यह चादर गरीब नवाज की मजार पर पेश की जाएगी। इसके अलावा सभी जायरीन ख्वाजा साहब के लिए अलग-अलग तोहफे लाए हैं। कोई विशेष मिठाइयां तो कोई विशेष फूलों का गुलदस्ता लाया है।


पाक जायरीन ने कहा कि दरगाह में चादर पेश कर दोनों देशों के लिए मांगेंगे दुआ


ग्रुप लीडर परवेज इकबाल के नेतृत्व में आए पाक जायरीन ने कहा कि ख्वाजा साहब के उर्स में पाकिस्तान से भारत पहुंचे हैं। दरगाह में चादर पेश कर दोनों देशों के लिए दुआ की जाएगी। हमारी इच्छा थी कि उर्स में शिरकत करें। इस बार बुलावा आया था। बहुत अच्छे इंतजाम भारत सरकार ने किए हैं। दरगाह में पेश करने के लिए चादर लाए हैं। जहां जियारत कर दुआ की जाएगी।


जायरीन के लिए किए पुख्ता बंदोबस्त


जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि सभी जायरीन के लिए ठहरने की व्यवस्था सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में की गई है। खाने-पीने और रहने को लेकर प्रॉपर व्यवस्थाएं की गई हैं। बीएसएनल का टेलीफोन कनेक्शन किया गया है, जिससे वह अपने परिवार से संपर्क कर सकें।

एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पाक जत्थे के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा में बसों से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ले जाया गया। इनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है


सुरक्षा घेरे में रखा जायरीन जत्था


पाकिस्तानी जत्थे में शामिल जायरीन गरीब नवाज की दरगाह में मजार पर चादर चढ़ाकर सजदा करेंगे और मुल्क में अमन चैन वह आपसी भाईचारा कायम रखने की दुआ मांगेंगे। जत्थे की सुरक्षा के लिए प्रशासन, पुलिस महकमा, जीआरपी और सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर है। ट्रेन आने से पहले सीआईडी और जीआरपी ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों की जांच की। रेलवे स्टेशन के चारों तरफ हथियारबंद जवान, कमांडो, सीआईडी और भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। काउंटिंग और चेकिंग के बाद सभी जायरीन को रोडवेज बसों के जरिए कड़ी सुरक्षा में चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में भेजा गया।


वीजा नियमों की पालना के लिए एजेंसियां अलर्ट


यहां आने वाले पाक जायरीन को सिर्फ अजमेर शहर में ठहरे वाले स्थान से दरगाह तक ग्रुप वीजा मिलता है। ग्रुप से अलग हटकर कोई भी पाक नागरिक बाहर नहीं जा सकता है। प्रत्येक चार नागरिकों पर निगरानी के लिए एक जवान तैनात रहेगा। नियमों की पालना को लेकर जिला पुलिस और सीआईडी जोन के अधिकारी और स्टॉफ को अलर्ट मोड पर है।

Post a Comment

0 Comments