वीर बिग्गाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रीडूंगरगढ में संपन्न

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

वीर बिग्गाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रीडूंगरगढ में संपन्न

 वीर बिग्गाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न, शिखर कलश एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए में पूर्व सांसद जाखड़ ने चढ़ाया...

श्रीडूंगरगढ | जेके राजस्थान न्यूज | राजस्थान के लोकदेवता श्री वीर बिग्गाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर में संपन्न हुआ। युवा नेता डालू जाखड़ ने बताया कि इस अवसर पर शिखर कलश की बोली का लाभ पूर्व सांसद पाली बद्रीराम जाखड़ ने प्राप्त किया, मंदिर की मुख्य ध्वजा की बोली का लाभ खेताराम जाखड़ कुडला व खीयाराम जाखड़ सनावड़ा ने तीस लाख रुपए में प्राप्त किया। इसके अलावा बिगाजी व पीथल माता की कुल पचास से अधिक बोलियां लगी। 

सभा स्थल पर उपस्थित भक्तजन
            बिग्गाजी महोत्सव कार्यक्रम की झलक          

पीथल माता की आरती की बोली गुमनोणी जाखड़ परिवार घोनरी नाड़ी रामसर कुआं ने लगाई। इस अवसर पर पूर्व सांसद पाली बद्रीराम जाखड़, विधायक डूंगरगढ़ ताराचंद सारस्वत,कमेटी अध्यक्ष कृष्ण कुमार जाखड़, पीपाड़ प्रधान सोनिया जाखड़,जीवण जाखड़,भाजपा नेता खेताराम जाखड़, पूर्व कुलपति गंगाराम जाखड, जसवंत भारती महाराज,सहजपुरी महाराज, तोलाराम जाखड़, महाराजा गंगासिह यूनिवर्सिटी बीकानेर पूर्व अध्यक्ष श्रवण जाखड़, 

 परंपरागत दक्षिण भारतीय मंदिर शैली का भव्य स्वरूप 

कार्यक्रम का सफ़ल संचालन मांगीलाल जाखड़ चाडी और रमेश मिर्धा ने किया।

लोकदेवता श्री वीर बिग्गाजी महाराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा प्रथम दर्शन।

मगाराम जाखड़, सहीराम जाखड़, भारमलसिह जाखड़ सहित लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। 

Post a Comment

0 Comments