साल 2026 तक हर देश में मेरा बच्चा होगा

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

साल 2026 तक हर देश में मेरा बच्चा होगा

  अमेरिक में 87 बच्चों का पिता बन चुका ये शख्स, इस   साल सेंचुरी का टारगेट.. 

फैक्ट चेक | जेके राजस्थान न्यूज | कैलिफ़ोर्निया संयुक्त राज्य के अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित एक राज्य है, यह अमेरिका का सबसे अधिक आबादी और क्षेत्रफल की दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। इस कैलिफोर्निया के काइल गॉर्डी 32 साल के हैं और अब तक 87 (Eighty Seven) बच्चों के पिता बन चुके हैं। उनके बच्चे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। वह इस साल 100 बच्चों के पिता बन जाएंगे उनका कहना है उन देशों में भी उनका बच्चा हो जहां नहीं है।

Post a Comment

0 Comments