विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण
• जेके राजस्थान न्यूज • | फलौदी : राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन नगर परिषद सभागार में किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा 10 हजार करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण,राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना का शुभारम्भ, सभी जिलों की पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन,ई-उपचार एप लांच,स्थानीय निकायों का सशक्तिकरण,हरित अरावली विकास परियोजना,फायर एन.ओ.सी. प्रक्रिया का सरलीकरण,नये जिलों में डी.एम.एफ.टी. गठन,रजिस्ट्री अब सप्ताह में 2 दिन प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक,राशन दुकानों में अन्नपूर्णा भण्डार,विभिन्न योजनाओं के दिशा निर्देश/आदेश जारी किए गए।
राजकीय कन्या महाविद्यालय फलौदी, जैसला घंटियाली का शिलान्यास तथा राजकीय महाविद्यालय देचू व कन्या महाविद्यालय लोहावट के भवन का हुआ लोकार्पण -
फलौदी जिले के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 4 करोड़ 50 लाख रुपए राजकीय कन्या महाविद्यालय फलौदी व 4 करोड़ 50 लाख रुपए राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसला घंटियाली का शिलान्यास किया गया। राजकीय महाविद्यालय देचू व राजकीय कन्या महाविद्यालय लोहावट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।
फलौदी बस स्टैंड व कार्यशाला मरम्मत, अनुरक्षण व जनसुविधा विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास -
फलौदी बस स्टैंड व कार्यशाला मरम्मत, अनुरक्षण व जनसुविधा विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
आमजन के कल्याण के प्रतिबद्ध राज्य सरकार -
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए फलौदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने जिले में दो कॉलेजों का शिलान्यास व 2 कॉलेजों का लोकार्पण किया गया हैं। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड व कार्यशाला के मरम्मत व विकास कार्यों का शिलान्यास करके जिले को विशेष सौगात दी गई हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रभारी सचिव मेघराज सिंह रत्नू,जिला कलक्टर एच.एल अटल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार गर्ग, उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, जनप्रतिनिधि मनोहर लाल पालीवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें ।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।