अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे
• जेके राजस्थान न्यूज • / फलौदी
राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरुवार को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन नगर परिषद सभागार में किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम सीधा प्रसारण भी प्रशासनिक अधिकारियों व आमजन ने देखा।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण श्रमिकों को डीबीटी से राशि हस्तांतरित
जिला कलक्टर ने दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीनें व पुरुषों को ढाबा संचालन के लिए सामग्री कीट का किया वितरण
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य के 92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपए का हस्तांतरण, 20 हजार परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना में पट्टा वितरण,डांग, मगरा एवं मेवात क्षेत्रीय योजना हेतु 300 करोड़ रुपए,माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक वितरण,पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना,दादू दयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना,दिव्यांगजनों हेतु समान अवसर नीति का विमोचन,एमएलए लैंड योजना के तहत विधायक जन सुनवाई केंद्र सहित विभिन्न योजनाओं के दिशा निर्देश जारी किए गए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर एच.एल अटल ने स्वामित्व योजना के 90 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। जिले में कुल 7 व्यक्तियों को सरस डेयरी बूथ का लाइसेंस दिया गया। साथ ही जिले के 750 निर्माण श्रमिकों को डीबीटी से भुगतान किया गया। कार्यक्रम में 30 दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा 13 पुरुषों को ढाबा संचालन के लिए सामग्री कीट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, एसीईओ ललित कुमार गर्ग, संयुक्त निदेशक अशोक आसेरी, समाज कल्याण अधिकारी करणी सिंह नाथावत सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
28 मार्च को सुशासन समारोह का होगा आयोजन:-
जिला कलक्टर ने बताया कि सुशासन समारोह का आयोजन 28 मार्च को नगर परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।