घंटियाली | जेके राजस्थान न्यूज | बाप उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढाढरवाला में उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने भेलु-चिमाणा चौराहा से गुरडिया जाटों की ढाणी होते हुए राजस्व गाँव छिलानाडी से कम दूरी तय करते हुए घंटियाली तहसील के लिए आम रास्ता वहीं औसियां-कोलायत स्टेट हाइवे से लिंक है, हालांकि पक्की सड़क निर्माण कार्य ढाढरवाला से छिलानाडी तक 6 किलोमीटर तक ही डामरीकरण करने की स्वीकृति मिली है।
एक महिने से उक्त सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है, उच्च गुणवत्ता की सड़क न केवल घंटियाली तहसील को जोड़ेगी बल्कि यहाँ के ग्रामीण क्षेत्र के गणेशनगर, कोडियानाडा उत्तर की सुदूर ढाणियों के लिए "रास्ता खोलो अभियान" का उदाहरण माना जायेगा।
गाँव छिलानाडी के अणदाराम गोदारा की ढाणी से घंटियाली सीमा तक कुल 3.7 किमी. सड़क खस्ताहाल, वहीं सोशल मीडिया यूजर राहुल जांगु ने एक फेसबुक पोस्ट में क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम विश्नोई को टैग करके लिखते है कि "अब आजादी के बाद पहली बार ढाढरवाला ग्राम से सीधे घंटियाली तहसील को जाने के लिए पक्की डामरीकृत सड़क बनने जा रही है, केलनसर - चिमाणा सड़क से छिलानाडी तक की शेष सड़क को डामरीकरण करने की स्वीकृति दिलाए" साथ ही विधायक पब्बाराम विश्नोई का आभार जताया।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।