• 5 जून को गंगा दशहरा एवं विश्व पर्यावरण दिवस से होगा अभियान का आगाज,
• अभियान के तहत प्रभात फेरी, कलश यात्रा, पौधारोपण, सफ़ाई अभियान, भूजल पुनर्भरण,जल पूजन,प्याऊ लगाना दीप पूजन ,सांस्कृतिक संध्या सहित विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
• शिवसर तालाब पर गुरुवार (5 जून) को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
• जिला कलक्टर की भामाशाहों से अपील : "कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान" के तहत गांवों में भूजल पुनःभरण में करें सहयोग,
जेके राजस्थान न्यूज | फलोदी : "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के सफ़ल आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर एच.एल अटल की अध्यक्षता में सभी उपखंड अधिकारियों,विकास अधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अभियान के तहत 5 जून से 20 जून तक होने वाली विभिन्न गतिविधियों व कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अभियान के सफ़ल आयोजन के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के तहत गंगा दशहरा एवं विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून ) को शिवसर तालाब पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसी प्रकार जिले के सभी ब्लॉक,ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस दौरान जलस्रोतों, नदियों, जल संग्रहण ढांचों एवं तालाबों पर स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी,कलश यात्रा, श्रमदान ,दीप प्रज्वलन, पौधारोपण आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को कार्यक्रम का नोडल व विकास अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए ब्लॉक स्तरीय व ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों का प्रदत निर्देशानुसार आयोजन करवाने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने विभागवार अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए आवश्यक निर्देश दिए ।
• सार्वजनिक स्थानों पर 500 से अधिक प्याऊ लगाई जाएगी :-
जिला कलक्टर एच.एल अटल ने सभी विभागीय अधिकारियों को दानदाताओं व भामाशाहों के सहयोग से जिले में सार्वजनिक स्थानों पर 500 से अधिक प्याऊ लगाने के निर्देश दिए ।
• "कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान" के तहत गांवों में भूजल के पुनःभरण कार्य :-
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को “कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत भामाशाहों के सहयोग से गांवों में भू-जल पुनः भरण कार्य करवाने के लिए कहा । साथ ही उन्होंने भामाशाहों से अभियान में सहयोग करने की अपील की।
• गंगा दशहरा एवं विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर प्रस्तावित गतिविधिया :-
स्टेक होल्डर्स की वंदे गंगा आमुखीकरण कार्यशाला,सांस्कृतिक संध्या,विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम, नर्सरियों का विशेष स्वच्छता कार्यक्रम,नर्सरियों में पौधों की ग्रेडिंग,तुलसी पौधा वितरण,लव कुश वाटिका पर कार्यक्रम,हरियालो राजस्थान हेतु पूर्व तैयारी जैसे गड्ढे खोदना, CCT, SGT कार्य प्रारम्भ,प्लास्टिक का उपयोग कम करने पर शपथ कार्यक्रम,वन विभाग की नर्सरीयों, वन क्षेत्र आदि के आस-पास नैचर वाक (Nature Walk) जिसमें पेड़-पौधो की प्रजातियों, महत्व आदि के बारे में जानकारी ।
औधोगिक संस्थानो, निजी एवं सरकारी कार्यालयो को ग्रीन आफिस इनिशियेटिव (Green Office Initiative), एनर्जी आडिट (Energy Audit) एवं ग्रीन बजट (Green Budget) के बारे में जानकारी। चयनित स्थानों पर ईको फ्रेण्डली आर्ट तैयार करना,विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध, भाषण, कविता प्रतियोगिता एवं बाल सभा।
वंदे गंगा प्रभात फेरी,जल स्रोतों की साफ-सफाई एवं मरम्मत,जल स्रोतों पर दीप प्रज्वलन,अमृतः 2.0 अर्तगत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से साफ-सफाई एवं रख-रखाव कार्यक्रम,शहरी रोजगार योजना अंतर्गत पौधारोपण हेतु अग्रिम तैयारी,महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई,अधिक से अधिक संख्या में जन-जन को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान संकल्प दिलाना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहयोग से सरकारी भवनों में स्थित RTWHS की साफ-सफाई एवं रख-रखाव कार्यक्रम,वंदे गंगा कलश यात्रा।
पीपल पूजन,पीपल पौधारोपण एवं वितरण,ईको फ्रेण्डली स्थानीय उत्पादन प्रशिक्षण, प्रदर्शनी। नदी, बांध, सरोवर इत्यादि पर पूजन,नहरों एवं जल उपयोगिता संगम एवं कृषकों के सहयोग से साफ-सफाई।वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान संकल्प एवं नुक्कड नाटक,ग्राम सभाओं का आयोजन,औरण का चिन्हीकरण एवं घास बुआई की पूर्व तैयारी,चारागाहों का चिन्हीकरण एवं पौधारोपण कार्यों की अग्रिम तैयारी,"कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान" के तहत कार्यों का अवलोकन एवं स्वीकृति,श्रमदान,वंदे गंगा रैली, साइकल रैली,वंदे गंगा जल सेवा में सहयोग सहित अन्य गतिविधिया प्रस्तावित हैं।
• निर्जला एकादशी (6 जून) पर प्रस्तावित गतिविधियां:-
नहरों एवं खालो की जल उपयोगिता संगम एवं कृषकों के सहयोग से साफ-सफाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भामाशाहों / स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से वंदे गंगा जल सेवा,रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, कृषि उपज मण्डी समिति आदि सार्वजनिक स्थानों पर वंदे गंगा जल सेवा, जल परीक्षण अभियान,ट्रान्सफार्मर के आस-पास साफ-सफाई, श्रमदान,वंदे गंगा जल सेवा में सहयोग,जल संग्रहण संरचनाओं की गाद निकालना (De-silting) एवं साफ-सफाई हेतु श्रमदान, वंदे गंगा जल सेवा,पशु खेलियों की साफ-सफाई,पशुओं के लिये साफ पीने के पानी की व्यवस्था एवं पक्षियों के लिये परिंडे बांधना की गतिविधियां प्रस्तावित हैं।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।