जेके राजस्थान न्यूज | जयपुर : लोहावट से विधायक और राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की धर्मपत्नी प्रीति कुमारी सिंह का आकस्मिक निधन, देर रात साइलेंट अटैक से हुआ निधन, सुबह जाग नहीं होने पर तो परिजनों ने संभाला, हालांकि तब तक हो चुकी थी काफी देर, सूचना पर SMS और दुर्लभजी अस्पताल से चिकित्सकों की टीम पहुंची आवास, अस्पताल ले जाने के बाद दुर्लभजी अस्पताल प्रशासन ने की निधन की पुष्टि, खींवसर की धर्मपत्नी की निधन की सूचना से शोक की लहर।
खींवसर और प्रीति कुमारी का विवाह :
25 फरवरी 1982 को गजेंद्र सिंह खींवसर और प्रीति कुमारी का हुआ था विवाह।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।