रालोपा सुप्रीमो बेनीवाल का भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप, भर्ती रद्द नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा
जेके राजस्थान न्यूज | राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने रविवार को जयपुर में 2021 की पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर युवा आक्रोश महारैली का आयोजन किया। यह रैली आवासन मंडल मैदान, वी.टी. रोड, शिप्रा पथ थाने के पास मानसरोवर में हुई। आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा और कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। बेनीवाल ने भर्ती में पेपर लीक और धांधली के आरोप लगाते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पुनर्गठन और सीबीआई जांच की मांग की।
बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 2021 की एसआई भर्ती को रद्द किया जाए। राजस्थान लोक सेवा आयोग का पुनर्गठन किया जाए, क्योंकि ये भ्रष्टाचार का अड्डा है। बेनीवाल ने पेपर लीक मामलों की जांच के लिए सीबीआई जांच की आवश्यकता पर जोर देते हुए सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि भर्ती रद्द नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट के 26 मई तक निर्णय लेने के निर्देश का उल्लेख करते हुए सरकार पर दबाव बनाया कि वह युवाओं के हित में फैसला ले।

0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।