बाप तहसिल क्षेत्र के केलनसर गाँव मे फिर मिला कॉरोना पॉजिटिव मरीज़...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

बाप तहसिल क्षेत्र के केलनसर गाँव मे फिर मिला कॉरोना पॉजिटिव मरीज़...

जोधपुर / केलनसर से बड़ी खबर एक और शख्स कॉरोना पॉजिटिव पाया गया, इससे पहले तीन दिन पूर्व में एक व्यक्ति कॉरोना पॉजिटिव मिला था जो हाल ही में बड़ौदरा से अपने गाँव केलनसर लौटा था जिसकी जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट कॉरोना पॉजिटिव आई। 


आज एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कॉरोना पॉजिटिव आई सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि हाल में वह सूरत ( गुजरात ) में काम करता था लॉकडाउन की वजह से वह अपने गांव नहीं आ सका इसलिए वह पाँच दिन पूर्व वह  अपने गांव लौटा था और उसकी स्वास्थ्य जांच  के दौरान आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई  ,


मुख्य सीएचसी चिकित्सक डॉ. रामनिवास ने इसकी जानकारी दी, तुरन्त उसे होम क्वारंटीन आइसोलेशन किया।


उसके पूरे घर में सेनेटाईजेशन किया गया इस मौके पर मौजूद समस्त प्रशासन टीम डॉ. रामनिवास, ग्राम सचिव सुनिल विश्नोई, हरिराम पूनियाँ, बीएलओ पूनमचंद विश्नोई, पटवारी अशोक विश्नोई व केलनसर ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालक श्रवण राम साहु की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई ।

रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के कारण पूरा प्रशासन हुआ सक्रिय ,
कॉरोना मरीज के घर को  चारों तरफ से कंटीले बबूल की झाड़ियों से किया बंद अब घर से बाहर आना सख्त मना,  कोई भी किसी से  मुलाकात नहीं करेगा प्रशासन ने दी चेतावनी। 


गांवों में कॉरोना को फैलने से रोकने के लिए और सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखने के सम्बन्ध में प्रशासन ने उठाया यह एक अतिआवश्यक कदम, 

  घंटियाली , फलोदी , राजस्थान 342311
          संपादक 
Mobile : 6376236979

Post a Comment

0 Comments