बाप तहसिल क्षेत्र के केलनसर गाँव मे फिर मिला कॉरोना पॉजिटिव मरीज़...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

बाप तहसिल क्षेत्र के केलनसर गाँव मे फिर मिला कॉरोना पॉजिटिव मरीज़...

जोधपुर / केलनसर से बड़ी खबर एक और शख्स कॉरोना पॉजिटिव पाया गया, इससे पहले तीन दिन पूर्व में एक व्यक्ति कॉरोना पॉजिटिव मिला था जो हाल ही में बड़ौदरा से अपने गाँव केलनसर लौटा था जिसकी जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट कॉरोना पॉजिटिव आई। 


आज एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कॉरोना पॉजिटिव आई सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि हाल में वह सूरत ( गुजरात ) में काम करता था लॉकडाउन की वजह से वह अपने गांव नहीं आ सका इसलिए वह पाँच दिन पूर्व वह  अपने गांव लौटा था और उसकी स्वास्थ्य जांच  के दौरान आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई  ,


मुख्य सीएचसी चिकित्सक डॉ. रामनिवास ने इसकी जानकारी दी, तुरन्त उसे होम क्वारंटीन आइसोलेशन किया।


उसके पूरे घर में सेनेटाईजेशन किया गया इस मौके पर मौजूद समस्त प्रशासन टीम डॉ. रामनिवास, ग्राम सचिव सुनिल विश्नोई, हरिराम पूनियाँ, बीएलओ पूनमचंद विश्नोई, पटवारी अशोक विश्नोई व केलनसर ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालक श्रवण राम साहु की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई ।

रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के कारण पूरा प्रशासन हुआ सक्रिय ,
कॉरोना मरीज के घर को  चारों तरफ से कंटीले बबूल की झाड़ियों से किया बंद अब घर से बाहर आना सख्त मना,  कोई भी किसी से  मुलाकात नहीं करेगा प्रशासन ने दी चेतावनी। 


गांवों में कॉरोना को फैलने से रोकने के लिए और सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखने के सम्बन्ध में प्रशासन ने उठाया यह एक अतिआवश्यक कदम, 

  घंटियाली , फलोदी , राजस्थान 342311
          संपादक 
Mobile : 6376236979

Post a Comment

0 Comments