पंचायत समिति क्षेत्र आऊ के गोरच्छिया का बेरा मे विकास अधिकारी सांवताराम की अध्यक्षता में ली गई अहम बैठक...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

पंचायत समिति क्षेत्र आऊ के गोरच्छिया का बेरा मे विकास अधिकारी सांवताराम की अध्यक्षता में ली गई अहम बैठक...

जोधपुर / आऊ के आज गोरछियां का बेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आम सभा की मीटिंग रखी गई विकास अधिकारी सांवता राम, पटवारी मनमोहन सिंह की उपस्थिति में। 


हेमा राम जाखड़ ने बताया हैं  कि सरपंच महोदय बाबुलाल मूंड  की अध्यक्षता में  तथा उप सरपंच ईशरराम मेघवाल, वार्डपंच व गांव के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। 
इस अहम मीटिंग में राजस्थान सरकार द्वारा मृत्यु भोज बंद करने के निर्णय को प्रस्ताव में लेकर ध्वनिमत से पारित किया गया।

इसी मौके पर टिड्डी हमले से हुई  खरीफ  फसल 2020_ 2021 खराबे की गिरदावरी रिपोर्ट करवा कर , किसानों को राहत पहुंचाने का ज्ञापन तहसीलदार महोदय के नाम दिया। 


 गोरछियां बेरा सरपंच बाबुलाल चौधरी ने आज की मीटिंग में लिऐ गए तमाम प्रस्ताव आमजन को सुनाऐ तथा कहा कि आप सभी जनता से अपील करता हूँ की हम सब ऐक ही जाजम पर बैठकर सामूहिक सहमति से कार्य करेंगे।
मेरे लिए सभी लोग परिवार के सदस्यों की तरह है ओर सबका काम सर्वोपरि से करने की कोशिश करता रहूंगा।
मैं जब से सरपंच बना हुं तब से हर रोज पंचायत मुख्यालय पर रहता हूं, आप आओ, मिल बैठकर गांव के चहुंमुखी विकास के लिए सर्वोच्च प्रयास करने की कोशिश करते हैं।





   घंटियाली , फलोदी , राजस्थान 342311
           संपादक 
Mobile : 6376236979

Post a Comment

0 Comments