जोधपुर / आऊ के आज गोरछियां का बेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आम सभा की मीटिंग रखी गई विकास अधिकारी सांवता राम, पटवारी मनमोहन सिंह की उपस्थिति में।
हेमा राम जाखड़ ने बताया हैं कि सरपंच महोदय बाबुलाल मूंड की अध्यक्षता में तथा उप सरपंच ईशरराम मेघवाल, वार्डपंच व गांव के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
इस अहम मीटिंग में राजस्थान सरकार द्वारा मृत्यु भोज बंद करने के निर्णय को प्रस्ताव में लेकर ध्वनिमत से पारित किया गया।
इसी मौके पर टिड्डी हमले से हुई खरीफ फसल 2020_ 2021 खराबे की गिरदावरी रिपोर्ट करवा कर , किसानों को राहत पहुंचाने का ज्ञापन तहसीलदार महोदय के नाम दिया।
गोरछियां बेरा सरपंच बाबुलाल चौधरी ने आज की मीटिंग में लिऐ गए तमाम प्रस्ताव आमजन को सुनाऐ तथा कहा कि आप सभी जनता से अपील करता हूँ की हम सब ऐक ही जाजम पर बैठकर सामूहिक सहमति से कार्य करेंगे।
मेरे लिए सभी लोग परिवार के सदस्यों की तरह है ओर सबका काम सर्वोपरि से करने की कोशिश करता रहूंगा।
मैं जब से सरपंच बना हुं तब से हर रोज पंचायत मुख्यालय पर रहता हूं, आप आओ, मिल बैठकर गांव के चहुंमुखी विकास के लिए सर्वोच्च प्रयास करने की कोशिश करते हैं।
घंटियाली , फलोदी , राजस्थान 342311
संपादक
Mobile : 6376236979
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।