बाप तहसिल के क्षेत्रों में एक बार फिर टिड्डी दल का खतरनाक हमला....

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

बाप तहसिल के क्षेत्रों में एक बार फिर टिड्डी दल का खतरनाक हमला....

जोधपुर / केलनसर   मे  फिर टीडी दल का आक्रमण खरीब व रबी  फसलों को पहुंचाया  नुकसान ,  किसानों ने टीडी दल को आगे भगाने के लिए  ताली , थाली और ट्रेक्टर की सहायता से  टिड्डी दल को पडाव डालने से  रोकने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है। 


इससे पहले टिड्डी दल का आतंक / आक्रमण  कई बार पहले देखने को मिला लेकिन अब टिड्डी दल का आक्रमण और तेजी से फलोदी विधानसभा क्षेत्र के बाप तहसील के सभी गांवों में किसानों की सिंचित एवं असिंचित क्षेत्रों पर टिड्डी दल का अत्यधिक प्रभाव पड़ा है जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है अनेक किसानों का कहना है कि अगर टीडी दल इस प्रकार आक्रमण करती रहेगी तो फसल  उत्पादन में काफी कमी आएगी तथा भारत की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा किसान बचेगा तो देश बचेगा।
  •  फलोदी विधानसभा मैं कहां कहां पर है टिड्डी दल का आक्रमण हुआ , आइए जानते हैं 


बाप तहसिल के अंतर्गत आने वाले गांव जिसमे आज    टिड्डी दल का हमला हुआ है उनमे बूंगड़ी,  रोहिणा,  अजासर,  केलनसर व,  जैसलॉ  के आदि क्षेत्रों में टिड्डी दल का आतंक अत्यधिक भयावह आक्रमण से पूरी तरह से जड़ों सहित फसलें  नष्ट,  

किसानों का कहना है कि राजस्थान सरकार व प्रशासन  नहीं दे रहा ध्यान , 
जिसके कारण यह ऐसी स्थिति बनी हुई हैं  अगर समय रहते हुए भी सरकार सही कदम नहीं उठाती है तो  ऐसी आपदा से निपटने के लिए कोई विकल्प ही नहीं रहेगा।

 यह दोनों फोटो  केलनसर के एक किसान के  सिंचित एवं असिंचित कृषि  हाउस फार्म का है ।
             

  जेके राजस्थान न्यूज़  घंटियाली , फलोदी , राजस्थान 342311           संपादक         जगदीश राम जाखड़  Mobile : 6376236979

Post a Comment

0 Comments