जोधपुर / केलनसर मे फिर टीडी दल का आक्रमण खरीब व रबी फसलों को पहुंचाया नुकसान , किसानों ने टीडी दल को आगे भगाने के लिए ताली , थाली और ट्रेक्टर की सहायता से टिड्डी दल को पडाव डालने से रोकने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है।
इससे पहले टिड्डी दल का आतंक / आक्रमण कई बार पहले देखने को मिला लेकिन अब टिड्डी दल का आक्रमण और तेजी से फलोदी विधानसभा क्षेत्र के बाप तहसील के सभी गांवों में किसानों की सिंचित एवं असिंचित क्षेत्रों पर टिड्डी दल का अत्यधिक प्रभाव पड़ा है जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है अनेक किसानों का कहना है कि अगर टीडी दल इस प्रकार आक्रमण करती रहेगी तो फसल उत्पादन में काफी कमी आएगी तथा भारत की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा किसान बचेगा तो देश बचेगा।
फलोदी विधानसभा मैं कहां कहां पर है टिड्डी दल का आक्रमण हुआ , आइए जानते हैं
बाप तहसिल के अंतर्गत आने वाले गांव जिसमे आज टिड्डी दल का हमला हुआ है उनमे बूंगड़ी, रोहिणा, अजासर, केलनसर व, जैसलॉ के आदि क्षेत्रों में टिड्डी दल का आतंक अत्यधिक भयावह आक्रमण से पूरी तरह से जड़ों सहित फसलें नष्ट,
किसानों का कहना है कि राजस्थान सरकार व प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान ,
जिसके कारण यह ऐसी स्थिति बनी हुई हैं अगर समय रहते हुए भी सरकार सही कदम नहीं उठाती है तो ऐसी आपदा से निपटने के लिए कोई विकल्प ही नहीं रहेगा।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।