कम्प्यूटर का परिचय -कम्प्यूटर के प्रकार और उसकी सरल जानकारी...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

कम्प्यूटर का परिचय -कम्प्यूटर के प्रकार और उसकी सरल जानकारी...

                  कम्प्यूटर से  परिचय (      Introduction to Computers )
Computer 

1.       कम्प्यूटर का परिचय  ( introduction to computer )


कम्प्यूटर एक मशीन ( machine)  है जिसका उपयोग हमारे जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है।  वेब प्रौद्योगिकी ( Web technology) ,  इंटरनेट ( internet ) और मोबाइल ( mobile) फोन के विकास के  ज्ञान के नए आयाम स्थापित किए हैं और एक नए विचार प्रक्रिया को जीवन दिया है। कंप्यूटर पर सतत अनुसंधान ( regular research)  एवं विकास ( Development ) की गति को देखते हुए यह कह सकते हैं कि यह  हमें जीवन में नए नए अनुभवों ( new experiences )  से अवगत करवाता रहेगा ।


 पर्सनल कंप्यूटर गणना , डिजाइन और प्रकाशन प्रयोजनों के लिए छात्रों , इंजीनियरों,  रचनात्मक लेखकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है । कंप्यूटर ने सीखने की प्रक्रिया को भी  बेहतर किया है। विद्यार्थी कक्षा में ही नहीं बल्कि जब मैं यात्रा कर रहा हो या पीसी ( पर्सनल कंप्यूटर ) के साथ घर पर बैठकर भी अपनी पढ़ाई कर सकता है । इंटरनेट प्रौद्योगिकी से हर व्यक्ति को सभी जानकारी प्राप्त होना संभव हुआ है। लोग अब पूछताछ बैंकिंग , खरीदारी और कई  अन्य कार्यों के लिए कंप्यूटर का प्रयोग कर रहे हैं । वर्तमान में आम सूचना सुपर हाईवे के एक युग से गुजर रहे हैं जहां सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ कंप्यूटर के एक बटन पर क्लिक करके उपलब्ध की जा सकती हैं।


पर्सनल कंप्यूटर
2     कम्प्यूटरों का वर्गीकरण ( Computer Classification )

 कंप्यूटर अपनी  डाटा प्रसंस्करण क्षमता आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है।  कंप्यूटर  उनके उद्देश्य डाटा को संभालने की क्षमता कार्य  क्षमता आकार भंडारण क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकृत किए गए हैं। 

          सुपर कंप्यूटर ( Super Computer)

 यह कंप्यूटर डेटा की भंडारण क्षमता , प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग के मामले में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर होते  हैं। सुपर कंप्यूटर बहुत ही खास कंप्यूटर होते हैं , जो कि बड़ी खोज और वैज्ञानिक उपयोग  के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं जैसे कि नासा ( NASA ) द्वारा अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने ,  नियंत्रित करने तथा अंतरिक्ष में खोज करने के लिए सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है । इन कंप्यूटर को कार्य करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती हैं , और यह अत्यधिक महंगे भी होते हैं।  पहला सुपर कंप्यूटर 1964 में बनाया गया था , जिसका नाम CDC 6600 था।

सुपर कंप्यूटर के उपयोग ( Application of Super computer's ) :

मौसम की भविष्यवाणी ( Weather forecasting ) इन कंप्यूटरों का उपयोग मौसम का अनुमान लगाने और भविष्यवाणी करने , बरसात तथा तूफान की   तीव्रता का अध्ययन करने के लिए किया जाता है ।
 भूकंप की जानकारी लेना ( Earthquake studies ) सुपर कंप्यूटर का उपयोग भूकंप घटना  की खोज के लिए भी किया जाता है इनका उपयोग प्राकृतिक गैस , पेट्रोलियम और कोयला जैसे संसाधनों की खोज करने के लिए भी किया जाता है। संचार ( Communication ) यह कंप्यूटर्स विभिन्न उपकरणों मशीनों और व्यक्तियों के बीच संचार व्यवस्था को बढ़ाने में बहुत सहायक सिद्ध होते हैं ।
इन कंप्यूटर्स के और भी बहुत सारे उपयोग हैं जैसे कि हथियारों के परीक्षण नाभिकीय हथियारों के प्रभाव को जानने में  ।
कुछ प्रसिद्ध  सुपर  कंप्यूटर हैं : IBM's Sequoia अमेरिका में  Fujitsu K Computer  जापान में PARAM Super Computer भारत में                          सुपर कंप्यूटर 

    मैनफ्रेम कम्प्यूटर्स ( Mainframe Computer's )
 

यह मेनफ्रेम कंप्यूटर से काफी महंगे होते हैं और इनका इस्तेमाल सरकारी संस्थाओं और बड़ी व्यवसायिक फर्म में या बिजनेस ऑपरेशन के लिए किया जाता है । ये कप्यूटर बड़े कमरे में रखे जाते हैं जहाँ उच्च शीतलन  एवं अन्य दूसरी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं । यह बहुत बड़ी मात्रा में उपलब्ध डाटा को बहुत तेज गति से प्रोसेस कर सकते हैं । विशाल व्यवसायिक बैंक , शिक्षण संस्थान और इंश्योरेंस कंपनियों में उनके ग्राहकों के डाटा को रखने के लिए मेनफ्रेम कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है । कुछ पॉपुलर मेनफ्रेम कंप्यूटर है: Fujitsu's ICL VME  Hitachi's Z800                 मैनफ्रेम कम्प्यूटर 
    मिनी  कम्प्यूटर्स ( Mini Computers )          मिनी कम्प्यूटर प्रायः छोटे व्यापार में उपयोग में लिए जाते हैं हांलाकि ये सुपर कंप्यूटर एवं मैनफ्रेम कम्प्यूटर के समान शक्तिशाली नहीं होते है लेकिन फिर भी ये शक्तिशाली मशीनों की गिनती में आते है। इनका उपयोग बड़ी या मध्यम वर्ग की कम्पनियो और उत्पादन साधनो में किया जाता है। ये कम्प्यूटर एकल उपयोगकर्ता और बहु उपयोगकर्ता की अवधारणा पर कार्य करते हैं। 
कुछ मिनी कम्प्यूटर के उदाहरण हैं :   K-202 Texas Instruments TI-1990 SDC-92

    माइक्रो कम्प्यूटर (  Micro Computers )

डेस्कटॉप  कम्प्यूटरर्स , लैपटॉप,  PDAs , टैबलेट्स और स्मार्टफ़ोन,  ये सब माइक्रो कम्प्यूटर के प्रकार है।  ये कम्प्यूटरर्स Widely इस्तेमाल किए जा रहे है तथा काफी तेज गति उभर रहे है । ये कम्प्यूटरर्स चारों बेसिक कंप्यूटर में से सबसे सस्ते होते हैं। ये एक सामान्य प्रकार के कार्य को करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं जैसे कि संचार,  शिक्षा,  मनोरंजन एवं अन्य उद्देश्यों  के आॅफिस कार्य को पूरा करने के लिए। 
अन्य कम्प्यूटर के फोटो              
         जेके राजस्थान न्यूज़          घंटियाली , फलोदी , राजस्थान 342311                      संपादक   :  जगदीश राम जाखड Mob.  No.     6376236979

Post a Comment

1 Comments

इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।