कम्प्यूटर से परिचय ( Introduction to Computers )
Computer |
1. कम्प्यूटर का परिचय ( introduction to computer )
कम्प्यूटर एक मशीन ( machine) है जिसका उपयोग हमारे जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है। वेब प्रौद्योगिकी ( Web technology) , इंटरनेट ( internet ) और मोबाइल ( mobile) फोन के विकास के ज्ञान के नए आयाम स्थापित किए हैं और एक नए विचार प्रक्रिया को जीवन दिया है। कंप्यूटर पर सतत अनुसंधान ( regular research) एवं विकास ( Development ) की गति को देखते हुए यह कह सकते हैं कि यह हमें जीवन में नए नए अनुभवों ( new experiences ) से अवगत करवाता रहेगा ।
पर्सनल कंप्यूटर गणना , डिजाइन और प्रकाशन प्रयोजनों के लिए छात्रों , इंजीनियरों, रचनात्मक लेखकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है । कंप्यूटर ने सीखने की प्रक्रिया को भी बेहतर किया है। विद्यार्थी कक्षा में ही नहीं बल्कि जब मैं यात्रा कर रहा हो या पीसी ( पर्सनल कंप्यूटर ) के साथ घर पर बैठकर भी अपनी पढ़ाई कर सकता है । इंटरनेट प्रौद्योगिकी से हर व्यक्ति को सभी जानकारी प्राप्त होना संभव हुआ है। लोग अब पूछताछ बैंकिंग , खरीदारी और कई अन्य कार्यों के लिए कंप्यूटर का प्रयोग कर रहे हैं । वर्तमान में आम सूचना सुपर हाईवे के एक युग से गुजर रहे हैं जहां सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ कंप्यूटर के एक बटन पर क्लिक करके उपलब्ध की जा सकती हैं।
पर्सनल कंप्यूटर |
2. कम्प्यूटरों का वर्गीकरण ( Computer Classification )
कंप्यूटर अपनी डाटा प्रसंस्करण क्षमता आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है। कंप्यूटर उनके उद्देश्य डाटा को संभालने की क्षमता कार्य क्षमता आकार भंडारण क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकृत किए गए हैं।
1 Comments
nice
ReplyDeleteइस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।