घंटियाली : केलनसर में हरियाळो 🌱 राजस्थान कार्यक्रम के तहत आज हनूमान धोरा केलनसर में अध्यापक रामकुमार बिश्नोई ( राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केलनसर) द्वारा पौधारोपण किया गया।
कौनसे पौधे लगायें गए?
वहाँ पर सात नीम के पौधे लगायें गए हैं , जो सप्तऋषि मंडल , सात समुंदर , सात पवित्र नदिया , सात ग्रह , सात पवित्र स्थान , सात लोक, सात नगर और सात नियम आदि को दर्शाते हैं।
अध्यापक राम कुमार विश्नोई, अर्जुनराम , कल्याणा राम , स्काउट जगदीश राम , सोमराज नेण , हनूमान धोरा गादिपति निर्मल भारती , नथ दास साद , विक्रमजीत , भूपेंद्र , प्रमोद नैण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : जगदीशराम जाखड़
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।