अध्यापक एवं स्काउट विद्यार्थियों की अनूठी पहल हनुमान धोरा ( थाटि ) में वृक्षारोपण...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

अध्यापक एवं स्काउट विद्यार्थियों की अनूठी पहल हनुमान धोरा ( थाटि ) में वृक्षारोपण...

घंटियाली :  केलनसर में हरियाळो 🌱 राजस्थान कार्यक्रम के तहत आज हनूमान धोरा केलनसर में अध्यापक   रामकुमार बिश्नोई ( राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केलनसर) द्वारा पौधारोपण किया गया। 


पौधे एवं उनकी सुरक्षा के लिए लोहे की जाली बॉर्डर ग्रेड और पत्थर की व्यवस्था की गई।

कौनसे पौधे लगायें गए?  

वहाँ पर सात नीम के पौधे लगायें गए हैं , जो सप्तऋषि मंडल , सात समुंदर , सात पवित्र नदिया , सात ग्रह , सात पवित्र स्थान , सात लोक,  सात नगर और सात नियम आदि को दर्शाते हैं। 

अध्यापक राम कुमार विश्नोई,  अर्जुनराम , कल्याणा राम , स्काउट  जगदीश राम ,  सोमराज नेण ,  हनूमान धोरा गादिपति निर्मल भारती  , नथ दास साद , विक्रमजीत , भूपेंद्र , प्रमोद नैण आदि उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट : जगदीशराम जाखड़ 

Post a Comment

0 Comments