अमर शहीद दमाराम सियोल की याद में कब्बडी प्रतियोगिता व रक्तदान शिविर का आयोजन...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

अमर शहीद दमाराम सियोल की याद में कब्बडी प्रतियोगिता व रक्तदान शिविर का आयोजन...

अमर शहीद दमाराम सियोल की याद में कब्बडी प्रतियोगिता व रक्तदान शिविर का आयोजन...

 जोधपुर   पंचायत समिति क्षेत्र आऊ से हमारे संवाददाता हेमाराम जाखड़ ने बताया कि श्री वीर तेजा जी मंदिर के परिसर में कब्बडी प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने नामांकन कराया जिनमें 28 टीमों ने भाग लिया ओर तीन दिन तक चले इस टूर्नामेंट में सेमिफाइनल में चार टीम लोहावट, देणोक, नोखड़ा चारणान, ओमपुरा जाखण पहूंची। 


फाईनल मुकाबला लोहावट व देणोक के बीच खेला गया जिसमें लोहावट की टीम ने कानाराम चौधरी के प्रेरक व साहसिक नेतृत्व में सामूहिक टीम प्रयासों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। 


लोहावट टीम कानाराम के नेतृत्व में शानदार अनुशासन व खेल  भावना का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुऐ शानदार जीत हासिल की उसके लिए पुरी टीम को बधाई ओर शुभकामनाएं। 

नंबर तीन पर नोखड़ा चारणान की टीम रही, रवि आशिया का शानदार प्रदर्शन ।

विजेता टीम को 11000 का ईनाम, उप विजेता देणोक को 5100 रुपये का ईनाम ओर नंबर तीन पर रहने वाली नोखड़ा चारणान को 2100 रुपये के ईनाम से नवाजा गया। 

इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में 41 युवा साथियों ने रक्तदान करके इब कोरोनाकाल में मानवता की सेवा की मिसाल पेश की। 

वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में हुऐ इस ऐतिहसिक सफल आयोजन में वीर तेजाजी मंदिर कमेटी आऊ, वीर तेजाजी नवयुवक मंडल आऊ, नवदुर्गा युवा मंडल आऊ का शानदार सहयोग रहा। 


मैच रैफरी की भूमिका गणेशा राम जी मायला देणोक व नरूराम जी मूण्ड आऊ रहे। 

समापन समारोह में शहीद दमाराम सियोल के परिवार का सम्मान किया गया ओर आऊ सरपंच दिनेश मेघवाल, गोरछियां का बेरा सरपंच बाबुलाल मूंड, सारणपुरा सरपंच नारायण सिंह, रामेश्वर लाल नैण,सुगनाराम जी डूडी (भोपाजी),  निम्बाराम सियोल, मलुराम जी मायला, रूगाराम डुडी, रामुराम सारण शहीद दमाराम जी पिता जी मोहनराम जी सियोल भीखाराम सियोल उगराराम सियोल  परमानजी सियोल दूर्गाराम  पूनाराम जाखड़ जेठाराम जी खिलेरी हेमा राम जाखड़ प्रतापजी पचार ओमप्रकाश जी सारण शहीद पुत्री निरमा सियोल  के हाथों पुरुष्कार व प्रशंसित पत्र देकर सम्मान किया गया खिलाड़ियों व आयोजक समिति का। 

विशेष अतिथि 

उन तमाम भामाशाओं का तहेदिल से आभार अभिनंदन जिन्होंने इस आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग किया विशेषकर हनुमान जैन, नोखा वालों का जिन्होंने 11000 रुपये नकद सहायता की। 

जीतने वाली टीम लोहावट को बधाई ओर उन तमाम टीमों का हार्दिक अभिनंदन जिन्होंने पुरी निष्ठा खेल भावना से भाग लिया। 

आऊ की चार स्थानीय टीमों आऊ, गोरछियां का बेरा, भक्तिनगर उर्फ डुडीनगर व हाजिसागर ने भाग लिया..... 
युवा खिलाड़ियों से युक्त डुडीनगर की टीम ने विशेष ध्यान आकर्षित करा कर मन मोहा। 

एक बार पुनः आयोजन समिति का धन्यवाद, खासतौर से आर्मीमेन कालुराम मूण्ड s/o बाबुराम मूंड, गोरछियां का बेरा आऊ का जिन्होंने आऊ गाँव की पावन धरा पर ये आयोजन करवाने की पहल की। 
सम्पादक :
  जगदीश राम केलनसर 
JK RAJASTHAN NEWS , KELANSAR, PHALODI, RAJASTHAN 342311

Post a Comment

0 Comments