जेके राजस्थान न्यूज़ / शिक्षा विभाग / जयपुर
डिजिटल बाल मेला – देश में पहली बार "
कोरोना की लड़ाई में बच्चे भी हैं तैयार
Digitalbalmela |
राजस्थान में आयोजित किया जाने वाला ‘’डिजिटल बाल मेला’’ एक नवाचार है। कोरोना पेंडमिक के इस मुश्किल दौर मे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का ये नायाब प्लेटफार्म है। ये देश का
पहला बाल मेला है जो विप्पति के इस वक्त में बच्चों को आनलाइन एक दूसरे की प्रतिभा जानने का मौका दे रहा है। बाल मेला में शामिल होने के लिये बच्चों को अपने घर से बाहर नहीं निकलना है। घर में रहते हुये बच्चे अपनी प्रतिभा को खो नहीं दे इसलिये ‘डिजिटल बाल मेला’ विभिन्न कलाओं/प्रतियोगिताओं का एक बड़ा उत्सव है। हर क्षेत्र की प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिले इसलिये दस अलग-अलग क्षेत्रों का समावेश किया गया है। इस बाल मेला में शामिल होने के इच्छुक बच्चे मोबाइल से वीडियो बनाकर अपनी एंट्री भेज सकते हैं। हर प्रतियोगिता में कोरोना से जंग जीतने के लिये जागरुकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान रखा गया है। सभी प्रतियोगिताओँ के विषय कोरोना से संबंधित तय किये गये हैं। कोरोना महामारी ने बच्चों के जीवन को बहुत प्रभावित किया है। स्कूल, दोस्त और छोटी छोटी खुशियां बच्चों से दूर हो गयी हैं। ऐसे में बच्चों के जीवन में थोडे रंग भरने के मकसद से फ्यूचर सोसायटी ने डिजिटिल बाल मेला की योजना बनायी। अपने मनपसंद काम का वीडियो बनाकर बच्चे कैटेगरी वाईज़ अपनी एंट्री भेज सकते हैं। जीतने वालों बच्चों को कैश अवार्ड दिया जा रहा है।
प्रक्रिया
डिजिटल बाल मेला में शामिल होने वाले बच्चों के मूल्यांकन हेतु प्रत्येक प्रतियोगिता के लिये तीन लोगों की निश्पक्ष टीम आनलाईन मुल्यांकन करेगी। सभी का रिकार्ड पारदर्शिता के लिये रखा जायेगा। हर प्रतियोगिता में राज्यस्तर के तीन चयनित विजेताओं को आन लाईन पुरुष्कृत किया जायेगा।
क्या पुरस्कार दिया जायेगा?
प्रथम पुरस्कार : पांच हजार रुपये
द्वितिय पुरस्कार : तीन हज़ार रुपये
तृतीय पुरस्कार : दो हज़ार रुपये
सांत्वना पुरस्कार : एक हज़ार रुपये
राज्य स्तर पर प्रथम विजेता को 5 हज़ार रुपये, दूसरे को तीन और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2 हज़ार रुपये दिये जायेंगे । एक हज़ार रुपये का एक सांत्वना पुरस्कार भी होगा।
कैटेगरी प्रतियोगिताएं गतिविधियां का मुख्य विषय क्या है?
एक्टिंग
अपने मनपसंद एक्टर को चुनो और बताओ वो कोरोना को हराने के लिये कैसे योजना बनाता- अगर उसे कोरोना हो जाता या उसके परिवार में किसी को कोरोना हो जाता
कुकिंग
कोरोना के ख़िलाफ जंग जीतने के लिये आप क्या खाना
पेंटिंग/ ड्राईंग स्केचिंग
कोरोना वायरस के आने से कितनी बदली हमारी ज़िंदगी
फैंसी ड्रैस
आपकी पसंदिदा ड्रैस – कोरोना मास्क के साथ
गाना
अपने पसंदिदा गाने को कोरोना की शब्दावली में बदलो
डांस -
स्टोरी टेलिंग
ऐसी कहानी जो बताती है कि कोरोना ने आपके जीवन को कैसे बदल दिया
निबंध लेखन
कोरोना से बचने के उपायों पर 300 शब्दों में लेख लिखना है
डिबेट
कोरोना से बचने के लिये हमारी खुद की ज़िम्मेदारी ज़्यादा है
शार्ट फिल्म मेकिंग
अपने मनपसंद विषय पर फिल्म बनाकर भेजें
आनलाईन राज्य स्तरीय पुरस्कार
राज्यस्तरीय आनलाईन समारोह 25 दिसंबर को होगा। दिवाली के शुभ दिन से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी और छोटे छोटे सपनों को नयी उड़ान मिलेगी। 2020 का बाल दिवस बच्चों के लिये यादगार बन जायेगा। स्कूल नहीं जाने से होने वाली बोरियत से थोड़ी निजात मिलेगी। बच्चों के सर्वांगिण विकास में ऐसे राज्यस्तरीय आयोजन हमेशा प्रेरणादायी होते हैं।
आवेदन करने हेतु आवश्यक योग्यताएं क्या है?
किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
विद्यार्थी की आयु 6 - 14 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।