राजस्थान : डिजिटल बाल मेला – देश में पहली बार " कोरोना की लड़ाई में बच्चे भी हैं तैयार...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

राजस्थान : डिजिटल बाल मेला – देश में पहली बार " कोरोना की लड़ाई में बच्चे भी हैं तैयार...

जेके राजस्थान न्यूज़ / शिक्षा विभाग / जयपुर 

 डिजिटल बाल मेला – देश में पहली बार "
कोरोना की लड़ाई में बच्चे भी हैं तैयार

Digitalbalmela  

राजस्थान में आयोजित किया जाने वाला ‘’डिजिटल बाल मेला’’ एक नवाचार है। कोरोना पेंडमिक के इस मुश्किल दौर मे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का ये नायाब प्लेटफार्म है। ये देश का 

पहला बाल मेला है जो विप्पति के इस वक्त में बच्चों को आनलाइन एक दूसरे की प्रतिभा जानने का मौका दे रहा है। बाल मेला में शामिल होने के लिये बच्चों को अपने घर से बाहर नहीं निकलना है। घर में रहते हुये बच्चे अपनी प्रतिभा को खो नहीं दे इसलिये ‘डिजिटल बाल मेला’ विभिन्न कलाओं/प्रतियोगिताओं का एक बड़ा उत्सव है। हर क्षेत्र की प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिले इसलिये दस अलग-अलग क्षेत्रों का समावेश किया गया है। इस बाल मेला में शामिल होने के इच्छुक बच्चे मोबाइल से वीडियो बनाकर अपनी एंट्री भेज सकते हैं। हर प्रतियोगिता में कोरोना से जंग जीतने के लिये जागरुकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान रखा गया है। सभी प्रतियोगिताओँ के विषय कोरोना से संबंधित तय किये गये हैं। कोरोना महामारी ने बच्चों के जीवन को बहुत प्रभावित किया है। स्कूल, दोस्त और छोटी छोटी खुशियां बच्चों से दूर हो गयी हैं। ऐसे में बच्चों के जीवन में थोडे रंग भरने के मकसद से फ्यूचर सोसायटी ने डिजिटिल बाल मेला की योजना बनायी। अपने मनपसंद काम का वीडियो बनाकर बच्चे कैटेगरी वाईज़ अपनी एंट्री भेज सकते हैं। जीतने वालों बच्चों को कैश अवार्ड दिया जा रहा है।


                         प्रक्रिया
डिजिटल बाल मेला में शामिल होने वाले बच्चों के मूल्यांकन हेतु प्रत्येक प्रतियोगिता के लिये तीन लोगों की निश्पक्ष टीम आनलाईन मुल्यांकन करेगी। सभी का रिकार्ड पारदर्शिता के लिये रखा जायेगा। हर प्रतियोगिता में राज्यस्तर के तीन चयनित विजेताओं को आन लाईन पुरुष्कृत  किया जायेगा। 
 

क्या पुरस्कार  दिया जायेगा? 

प्रथम पुरस्कार : पांच हजार रुपये
द्वितिय पुरस्कार : तीन हज़ार रुपये
तृतीय पुरस्कार : दो हज़ार रुपये
सांत्वना पुरस्कार : एक हज़ार रुपये

राज्य स्तर पर प्रथम विजेता को 5 हज़ार रुपये, दूसरे को तीन और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2 हज़ार रुपये दिये जायेंगे । एक हज़ार रुपये का एक सांत्वना पुरस्कार भी होगा।

कैटेगरी प्रतियोगिताएं  गतिविधियां का मुख्य  विषय क्या है? 

एक्टिंग
अपने मनपसंद एक्टर को चुनो और बताओ वो कोरोना को हराने के लिये कैसे योजना बनाता- अगर उसे कोरोना हो जाता या उसके परिवार में किसी को कोरोना हो जाता
  

कुकिंग
कोरोना के ख़िलाफ जंग जीतने के लिये आप क्या खाना

 पेंटिंग/ ड्राईंग स्केचिंग
कोरोना वायरस के आने से कितनी बदली हमारी ज़िंदगी

 फैंसी ड्रैस
आपकी पसंदिदा ड्रैस – कोरोना मास्क के साथ

गाना
अपने पसंदिदा गाने को कोरोना की शब्दावली में बदलो

 डांस -
     स्टोरी टेलिंग
ऐसी कहानी जो बताती है कि कोरोना ने आपके जीवन को कैसे बदल दिया

  निबंध लेखन
कोरोना से बचने के उपायों पर 300 शब्दों में लेख लिखना है
डिबेट
कोरोना से बचने के लिये हमारी खुद की ज़िम्मेदारी ज़्यादा है

शार्ट फिल्म मेकिंग
अपने मनपसंद विषय पर फिल्म बनाकर भेजें

आनलाईन राज्य स्तरीय पुरस्कार
राज्यस्तरीय आनलाईन समारोह 25 दिसंबर को होगा। दिवाली के शुभ दिन से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी और छोटे छोटे सपनों को नयी उड़ान मिलेगी। 2020 का बाल दिवस बच्चों के लिये यादगार बन जायेगा। स्कूल नहीं जाने से होने वाली बोरियत से थोड़ी निजात मिलेगी। बच्चों के सर्वांगिण विकास में ऐसे राज्यस्तरीय आयोजन हमेशा प्रेरणादायी होते हैं।
 

आवेदन करने हेतु आवश्यक योग्यताएं क्या है? 

किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। 
विद्यार्थी की आयु  6 - 14 वर्ष  के बीच में होनी चाहिए। 

इसके नियम क्या? 

वीडियो सिर्फ दो मीनिट का भेजना है
एंट्री आप अपने खुद के या अपने मम्मी पापा के फोन से ही भेज सकते हैं, 
आपका नाम, क्लास, उम्र साथ में डालें
आपने बनायी है या नहीं ये जानने के लिये कभी

प्रतियोगिता की अवधि क्या है? 

प्रतियोगिता 14 नवंबर, 2020, सुबह 09:00 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी और 14 दिसंबर, 2020, रात 12:00 बजे खत्म होगी।
ऑनलाइन भेजी जा रही वीडियो एंट्री प्रतियोगिता अवधि की अंतिम तारीख से पहले सबमिट करने पर ही मान्य होगी।
14 दिसंबर, 2020, रात 12:00 बजे बाद की एंट्रियां रद्द मानी जायेगी।
फ़ैसला करना और विजेता को चुनना

डिजिटल बाल मेले में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के आवेदन डिजिटल माध्यम से देने होंगे। प्रत्येक प्रतियोगिता के लिये तीन जज की टीम होगी जो बच्चे के टैलेंट के आधार पर निष्पक्ष रूप से ऑनलाइन मूल्यांकन करेगी। हर प्रतियोगी का रिकॉर्ड भी पारदर्शिता के लिए रखा जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता में से राज्यस्तर पर तीन चयनित विजेताओं को ऑनलाइन पुरुस्कृत किया जायेगा।
हर एंट्री का मूल्यांकन और उनके अंक इन शर्तों” के आधार पर तय किए जाएंगे
- कला का स्तर - हर प्रतियोगी का हुनर और क्रिएटिविटी
- रचनात्मकता और असलीपन - प्रतियोगिता की थीम ''कोरोना के प्रति जागरूकता'' को ध्यान में रखना और वीडियो बनाने के लिए नई सोच का सहारा लेना
- ड्रॉइंग, एक्टिंग समेत अन्य गतिविधियों और उससे जुड़े ब्यौरे को वीडियो में अच्छी तरह पेश करना है;
- डिजिटल बाल मेला की ज़रूरी शर्तों और इन नियमों का पालन
फ़ाइनलिस्ट और विजेता की सूचना
प्रतियोगी को फ़ाइनलिस्ट तभी माना जाएगा जब उसकी योग्यता की पूरी जांच-पड़ताल के बाद पुष्टि हो और प्रतियोगी इन नियमों में बताई गई सभी शर्तों का पालन करे।अगर कोई संभावित फ़ाइनलिस्ट या विजेता किसी भी वजह से अयोग्य ठहराया जाता है, तो उसके बाद सबसे ज़्यादा अंक पाने वाले प्रतियोगी को संभावित फ़ाइनलिस्ट या विजेता माना जाएगा।
डिजिटल मेला नियम

CONTACT INFO
8005915026

E-mail:
digitalbaalmela@gmail.com

DIGITAL BAAL MELA

'डिजिटल बाल मेला' प्रतियोगिता-रजिस्ट्रेशन-अवार्ड या मेले से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप मेले की आधिकारिक वेबसाइट :- www.digitalbalmela.com

व्हाट्सऐप :- 8005915026

फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पर संपर्क कर सकते हैं। मेले से जुड़ी जरूरी घोषणाएं भी सोशल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दी जायेंगी। तो जुड़े रहिये डिजिटल बाल मेला के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ #Digitalbalmela l
         

  घंटियाली , फलोदी , राजस्थान 342311
          प्रधान सम्पादक :  
Mobile : 6376236979

Post a Comment

0 Comments