हनुमान थाटी में भरा गया मेला, उमड़े श्रद्धालु
घंटियाली पंचायत समिति क्षेत्र के हनुमान थाटी में स्थित हनुमान मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। इस दौरान पूर्णिमा के अवसर पर मेला भरा गया। मेले में अस्थाई दुकानें भी लगी जिस पर महिलाएं तथा बच्चों ने जमकर खरीदारी की।मेले में मेला कमेटी के सदस्यों तथा विद्यार्थियों द्वारा हाथो में तख्तियां लेकर जल संरक्षण, पयार्वरण संरक्षण, कोविड-19 जागरूकता तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जानकारियां दी।
मेला प्रशासन टीम, अध्यापक राजकुमार, हिराराम और अर्जुन राम बिश्नोई आदि। |
मेले में पुलिस प्रशासन के साथ पुलिस मित्र जगदीश राम जाखड़, प्रकाश विश्नोई, अशोक भादू, शंकर भादू, कमलेश, विनोद विश्नोई, प्रेमसुख, बजरंग सहित कमेटी के सदस्यों द्वारा मेले में पूरी व्यवस्थाए संभालते हुए नजर आए।निप्र
रिपोर्ट : जेके राजस्थान न्यूज़
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।