केलनसर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीसीई कार्यशाला का आयोजन ...
फाईल फोटो : Gsss Kelansar |
घंटियाली :- राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केलनसर ( पीइइओ ) के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों का द्वितीय चरण के द्वितीय विषय समूह अंग्रेजी एव गणित की एक दिवसीय सीसीई कार्यशाला का आज शुक्रवार को आयोजन रखा गया। उल्लेखनीय है कि डाॅ भल्लू राम खीचड़ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर के निर्देशानुसार जिलेभर मे चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत प्राथमिक स्कूलो मे व्यवस्थाए बैठक, जलपान,स्टेशनरी आदि नियत दिशा निर्देशों के अनुसार की जावे एव इसका रेकॉर्ड संधारित किए जाने को लेकर निर्देशित किया! ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी इन कार्यशालाओं की सघन मोनिटरिंग अवलोकन कर फीडबैक फॉर्म भरे गए । निप्र
रिपोर्ट : जेके राजस्थान न्यूज़
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।