केलनसर राउमावि में सीसीई कार्यशाला का आयोजन

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

केलनसर राउमावि में सीसीई कार्यशाला का आयोजन

 केलनसर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय  में सीसीई कार्यशाला का आयोजन ... 

फाईल फोटो : Gsss Kelansar 

           घंटियाली :- राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केलनसर ( पीइइओ  ) के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों का द्वितीय चरण के द्वितीय विषय समूह अंग्रेजी एव गणित की एक दिवसीय सीसीई कार्यशाला का आज शुक्रवार को आयोजन रखा गया। उल्लेखनीय  है कि डाॅ भल्लू राम खीचड़ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर के निर्देशानुसार जिलेभर मे चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत प्राथमिक स्कूलो मे व्यवस्थाए बैठक, जलपान,स्टेशनरी आदि नियत दिशा निर्देशों के अनुसार की जावे एव इसका रेकॉर्ड संधारित किए जाने को लेकर निर्देशित किया! ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी इन कार्यशालाओं की सघन मोनिटरिंग अवलोकन कर फीडबैक फॉर्म भरे गए । निप्र

Post a Comment

0 Comments