रामावि ढाढरवाला में सरपंच प्रतिनिधि ने इलेक्ट्रिक घण्टी की भेंट.....
जोधपुर जिले के अंतिम सीमा पर बसे गांव ढाढरवाला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सरपंच प्रतिनिधि जगदीश पुनिया ने विद्यालय में इलैक्ट्रिक घण्टी भेंट की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज विश्नोई,ग्रामीण अर्जुन महाराज,वरिष्ठ अध्यापक सुमेरदान रतनू, रामरतन, गिरवर सिंह एवं अन्य अध्यापक गण मौजूद थे। प्रधानाचार्य हंसराज विश्नोई ने भामाशाह सरपंच प्रतिनिधि जगदीश पुनिया का आभार जताया और कहा कि इस इलेक्ट्रिक घन्टी से विद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों के लिए समय की बचत होगी।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।