लोहावट : चाडी के पूर्व राजस्व गाँव श्रीकृष्णनगर में फसली ऋण में की गयी अनियमितता एवं धांधली के खिलाफ किसानों द्वारा क्षेत्रीय शाखा आऊ में धरना प्रदर्शन किया गया।
किसानों का व्यवस्थापक मदेरणा के खिलाफ भारी रोष है और आज उक्त धरना स्थल पर अधिशासी अधिकारी अनिल विश्नोई ने सोमवार तक मांगे पूरी करने एवं निष्पक्ष जांच करने का विश्वास दिलाया इसी के साथ धरना प्रदर्शन सोमवार तक के लिए स्थगित किया गया।
श्री कृष्णनगर में काॅपरेटिव सोसायटी के व्यवस्थापक बाबूराम मदेरणा द्वारा किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आऊ में काॅपरेटिव बैंक के आगे किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
उक्त प्रदर्शन को देखते हुए काॅपरेटिव सोसायटी जोधपुर के EEO अनिल कुमार विश्नोई आऊ पहुंचे, EEO साहब ने आश्वासन दिया है कि सोमवार को कृष्णनगर में सुनवाई करके उक्त व्यवस्थापक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सम्पूर्ण किसान शक्ति ने यह तय किया कि सोमवार को यदि ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक जोधपुर के आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान किसान संघ जिला महासचिव सुगनाराम भांभू,अध्यक्ष मांगीलाल जाखङ,कृष्णनगर सरपंच प्रतिनिधि अनोपसिंह जोधा,धन्नाराम ज्याणी ,सिकंदर खाँ ,भोमाराम प्रजापत आसूसिंह काॅटेचा, जेठाराम गवाँरिया सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे
जेके राजस्थान न्यूज
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।