चाडी गौशाला में स्काउट और जागरूक युवाओं ने मिलकर किया पौधारोपण...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

चाडी गौशाला में स्काउट और जागरूक युवाओं ने मिलकर किया पौधारोपण...

लोहावट : चाडी में श्री मेघमहाराज गौशाला चाडी में किया पौधारोपण" 

श्री मेघमहाराज गौशाला चाडी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाडी के शारीरिक शिक्षक रेवंतसिंह के नेतृत्व में विद्यालय से स्काउट्स के छात्रों ने पौधारोपण किया इस दौरान युवाओं ने कहा कि वर्तमान में औद्योगिकरण बढने के कारण प्राणवायू ऑक्सीजन की कमी के कारण बिमारियां बढ रही है छात्रों ने "वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ" और "सबको होश में लाना हैं,पेङों को बचाना हैं" के नारों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान राजु सचेती,भवानीसिंह हिन्दुस्तानी,राजेन्द्र गर्ग,दोलाराम नेहरा सहित गौशाला स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

जेके राजस्थान न्यूज 

Post a Comment

0 Comments