"श्री मेघमहाराज गौशाला चाडी में खिलाई गायों को लापसी"

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

"श्री मेघमहाराज गौशाला चाडी में खिलाई गायों को लापसी"

आऊ : श्री मेघमहाराज गौशाला चाडी में युवा पिछले 20 दिनों से गायों को लापसी बनाकर खिला रहे हैं दोलाराम नेहरा ने बताया कि गौशाला तथा आसपास की गायों को हमेशा लापसी बनाकर खिला रहे हैं लापसी में हल्दी,घी,काली मिर्च आदि मसाला मिलाकर खिलाते हैं जिससे लम्पी स्कीन बिमारी से काफी राहत मिली है इस कार्य में सभी ग्रामीण बढ चढकर हिस्सा ले रहे हैं इस पुनीत कार्य की शुरुआत 10 युवाओं ने की थी और अब सभी ग्रामवासीयों का सहयोग मिल रहा है इस कार्य में चेतन प्रजापत, श्रवण गर्ग, दुलेश भील,जयराम प्रजापत, अनिल गर्ग, युवराज नेहरा, बबलू गोरछिया, पेमाराम कुमावत,सवाई प्रजापत,राजेन्द्र गर्ग, पेमाराम भील सहित सभी ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं ।


Post a Comment

0 Comments