लोहावट : चाडी के श्रीकृष्णनगर में किसानों के साथ हुए लाखो रुपये घोटाले मामले मे जोधपुर EEO अनिल विश्नोई पहुचे किसानो के धरने मे
गत दिनों पहले कोऑपरेटिव सोसाइटी श्री कृष्ण नगर के व्यवस्थापक बाबूराम मदेरणा ने किसानो के लाखो रुपये का घोटाला किया था। जिसको लेकर किसान धरने पर बैठ गए जोधपुर कोऑपरेटिव के EEO अनिल विश्नोई मौके पर पहुंच कर बिन्दुवार जांच कराने के आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया।
किसान संघ अध्यक्ष मांगी लाल जाखङ ने बताया कि 4/5 दिन में न्याय नहीं दिया तो कॉपरेटिव सोसाइटी आऊ के आगे भूख हड़ताल पर बेठेगे हज़ारों किसान कौम के युवा नौजवान, इस मौके पर धन्नाराम जानी, अनौप सिंह जोधा, संपत विश्नोई, बाबूराम जोधानी, सतार खान, कुलदीप मदेरणा, दिनेश मदेरणा, शेर खान, लाला राम प्रजापत, दुधाराम , भौमाराम मेघवाल सहित किसान मौजूद रहे। निस.
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।