गौसेवा के लिए ओमपुरा और जाखण के युवा कर रहे हैं यह पुनीत कार्य,

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

गौसेवा के लिए ओमपुरा और जाखण के युवा कर रहे हैं यह पुनीत कार्य,

बापिणी :  ओमपुरा,जाखण के युवा कर रहे गौसेवार्थ कार्य, LSD निवारण के लिए गायों को खिला रहे दलिया... 

श्री सेंवळी भोमियाजी के थान के आस-पास की लम्पी स्कीन से पीड़ित गौवंश की सेवा मे युवा शक्ति आगे आई है श्रवण गोदारा ने बताया कि ओरण में लम्पी स्कीन से पीड़ित गौवंश को हल्दी,कालीमिर्च आदि मसाले से युक्त दलिया खिला रहे हैं जो गायों को लम्पी स्कीन से बचाने में लाभकारी है इसके अतिरिक्त सभी ग्रामीणों के सहयोग से एक लाख रूपये की राशी भी गौसेवार्थ एकत्रित की है इस कार्य में विक्रमसिंह, पदमाराम,राजेश गोदारा,ओमप्रकाश, हनुमान गोदारा,हिम्मताराम गोदारा,जितेन्द्र सिंह, हनुमान सहित समस्त ग्रामवासी सहयोग कर रहे हैं

Post a Comment

0 Comments