बापिणी : ओमपुरा,जाखण के युवा कर रहे गौसेवार्थ कार्य, LSD निवारण के लिए गायों को खिला रहे दलिया...
श्री सेंवळी भोमियाजी के थान के आस-पास की लम्पी स्कीन से पीड़ित गौवंश की सेवा मे युवा शक्ति आगे आई है श्रवण गोदारा ने बताया कि ओरण में लम्पी स्कीन से पीड़ित गौवंश को हल्दी,कालीमिर्च आदि मसाले से युक्त दलिया खिला रहे हैं जो गायों को लम्पी स्कीन से बचाने में लाभकारी है इसके अतिरिक्त सभी ग्रामीणों के सहयोग से एक लाख रूपये की राशी भी गौसेवार्थ एकत्रित की है इस कार्य में विक्रमसिंह, पदमाराम,राजेश गोदारा,ओमप्रकाश, हनुमान गोदारा,हिम्मताराम गोदारा,जितेन्द्र सिंह, हनुमान सहित समस्त ग्रामवासी सहयोग कर रहे हैं
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।