लोहावट : आऊ मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा देणोक (आऊ) मण्डल द्वारा बालाजी कंप्यूटर पर कमलोत्सव आयोजित कर उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। लक्षराज भील ने जानकारी देते हुवे बताया कि बुथ कमलोत्सव मे बुथ कार्याकर्ताओ को केन्द्र सरकार की हर योजना को जनता तक पहुंचाने का आव्हान रवि सैन द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत घर घर भाजपा का झंडा लगाया गया। इस बैठक में मंडल अध्यक्ष रवि सेन, चक्रवर्ती सिंह राठौड़, लक्ष्मण प्रजापत, सरवन चौधरी, जेठाराम गोहिल, प्रभु प्रकाश दहिया, लक्ष्यराज भील, नरेश गोयल, सीताराम गोयल, भरत सिंह, संतोष केलनसर, राजु सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।