आऊ : चाडी से कतरियासर में श्री जसनाथ जी के दर्शन पैदल यात्रा के लिए श्री जसनाथ संघ चाडी - साधुना का किया पोस्टर विमोचन...
चाडी और साधूणा से सम्मिलित "श्री जसनाथ संघ" जसनाथ जी महाराज के दर्शन करने के लिए 27 सितम्बर को कतरियासर जाने के लिए रवाना होगा जिसमें लगभग 300 जसनाथ जी के अनुयायी सम्मिलित होंगे जिसका पोस्टर विमोचन किया गया इस दौरान सिम्माराम भाम्भू, रामरख सोऊ , जालूराम गोदारा, अचलाराम गोदारा, दोलाराम नेहरा, महेश फोजी, चुतराराम सियोल, गजेंद्र सियोल, जुगल किशोर, जितेंद्र सुथार, सुरेश, खेताराम प्रजापत, नरशी नेहरा आदि उपस्थित रहे!
रिपोर्ट : दोलाराम नेहरा
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।