गलत फैसला देने पर बालिकाओं ने जताई नाराजगी,

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

गलत फैसला देने पर बालिकाओं ने जताई नाराजगी,

फलौदी। @ घंटियाली : गलत फैसला देने पर बालिकाओं ने जताई नाराजगी, 

घंटियाली में खेली जाने वाली ब्लॉक स्तरीय एवं ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता में एक मैच में ने रेफरी के निर्णय पर विवाद होने पर में विकास अधिकारी को शिकायत की हरा गई। केलनसर गांव से कोच कॉल प्रधानाचार्य दयानंद चाहर ने बताया कि बालिकाओं की खो-खो टीम का सुत्र मैच मंगलवार को घंटियाली के बीच हुआ। जिसमें मैच रेफरी ने सही केलनसर के खो-खो टीम की बालिकाएं जिनके खिलाफ सही निर्णय नहीं देते हुए टीम को हरा में दिया। जिसका खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विकास अधिकारी को शिकायत की। 

विकास अधिकारी की ओर से मामले की अक्षय करने का आश्वासन देने के बाद भी ग्रामीण व खिलाड़ी माने । 

गलत निर्णय देने पर खिलाड़ियों ने गहरी नाराजगी जताई , निष्पक्ष जांच की मांग ताकि भविष्य ऐसी पुनरावृत्ति न करे। 

जेके राजस्थान न्यूज, केलनसर

Post a Comment

0 Comments