RLP foundation day celebrated 29 October by RLP Team block Ghantiyali.
घंटियाली : कल जोधपुर ज़िले के फलौदी विधानसभा क्षेत्र में ब्लाॅक घंटियाली मुख्यालय पर RLP कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस के अवसर पर RLP के पोस्टर विमोचन कर मनाया गया और साथ ही पार्टी की रीति नीतियों पर चर्चा की !
इस मौक़े पर आरएलपी के ब्लाॅक घंटियाली अध्यक्ष प्रेमाराम माकड़, सदस्य नारायण राम भाभू, कार्यकर्ता सांवताराम माकड़, चुत्राराम जाखड़, सुखराम माकड़, अशोक जाखड़, राजू माकड़, हंसराज भाभू, रसूल खान, तुलछाराम सियोल और चेनाराम मेघवाल समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे !निस.
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।