आगामी महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चाडी के सियोल व गोरच्छिया का चयन

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

आगामी महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चाडी के सियोल व गोरच्छिया का चयन

आऊ | चाडी निवासी सियोल व गोरच्छिया का कुश्ती प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन..


जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में सियोलनगर निवासी दिनेश सियोल 74kg व लक्ष्मणनगर निवासी करण गोरछिया 79kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा आगामी 22 जनवरी से 26 जनवरी तक कोल्हापुर महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे सियोल व गोरछिया के कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर युवा नेता दोलाराम नेहरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी तथा सारे ग्रामवासियों में खुशी लहर छा गई।


Post a Comment

0 Comments